शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने वाले लोग हमेशा ही डाटा भी किसी न किसी कंपनी में तो अपने पैसों को निवेश करते हैं और यदि आपने भी अपने पैसों को टाटा मोटर्स शेयर में लगा दिया है तो आज हम आपको एक अच्छी खबर बताने वाले हैं क्योंकि आज टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी देखने को मिली है
आपको बता दें टाटा मोटर्स भारत की कंपनी है जो गाड़ियां बनाने का काम करती है और यह भारत की टॉप कंपनी में से एक है वही आपको बता दे वर्तमान समय में इस कंपनी की मार्केट वैल्यू 2,63,693 करोड रुपए है।

चलिए जाने इस कंपनी के प्रॉफिट और रेवेन्यू के बारे में
वर्तमान समय में टाटा मोटर्स कंपनी की एक शेर की कीमत 737 रुपए है वही यदि हम कंपनी के रेवेन्यू की बात करें तो सितंबर क्वार्टर में कंपनी का रेवेन्यू 1,06,759 करोड रुपए रहा है वही सितंबर क्वार्टर में कंपनी का प्रॉफिट 3,783 करोड रुपए रहा है और आपको बता दे साल 2023 में कंपनी का प्रॉफिट 2,353 करोड रुपए रहा है
चलिए जानते हैं कंपनी के शेयर का हाल
आज 27 दिसंबर 2023 को टाटा मोटर्स का शेयर 728 रुपए पर ओपन हुआ था और इसके बाद इसके शेयर में तेजी देखी जा रही है
- सुबह 9:34 पर इसके शेयर में थोड़ी तेजी आई जिसके बाद इसका शेयर ₹729 रुपए पर पहुंच गया
- 10:02 पर इसके शेयर में थोड़ी गिरावट देखने को मिली और इसका शेयर 728 रुपए पर आ गया
- अचानक से तेजी आने के कारण 10:25 पर इसका शेयर 736.40 रुपए पर पहुंच गया
- 11:03 पर मामूली तेजी देखी गई और इसका शेयर 736.95 रुपए पर आ गया
- 11:29 पर इसका शेयर 736.90 रुपए पर पहुंच गया





