यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए तीन ऐसी कंपनियां लेकर आए हैं इसके शेयर में निवेश करने पर आपको काफी ज्यादा फायदा मिल सकता है क्योंकि इन तीनों स्टॉक में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है
यदि आपकी शेयर मार्केट के लिए किसी ऐसे ही कंपनियों की तलाश कर रहे हैं तो यह तीनों कंपनियां आपके लिए काफी ज्यादा मुनाफा कर सकती हैं तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको इन तीनों कंपनियों के बारे में डिटेल से पूरी जानकारी बताते हैं
चलिए जाने Anand Rathi Wealth के बारे में
आपको बता दे इस कंपनी के शेयरचाट पर हायर हाई और हायर बॉटम बना रहे हैं अपसाइड की बात करें तो अगर इसमें ₹3000 के लेवल को पार कर लिया तो इसके शेयर 3100 रुपए के लेवल पर पहुंच सकते हैं वही डाउन साइड इसे ₹2500 के लेवल पर सपोर्ट मिलेगा मौजूदा समय में इस कंपनी के शेर की कीमत ₹2802 रुपए चल रही है

चलिए जाने Global Health के बारे में
इस कंपनी के शेयर की बात करें तो ग्लोबल हेल्थ के शेयर ट्राएंगल फॉर्मेशन को ब्रेक कर दिया है इसके बाद इसके शेयर में फिर से तेजी देखने को मिल रही है इसके शेयर 1244 के लेवल तक पहुंच सकते हैं वहीं डाउन साइड की बात करें तो ऐसे ₹1050 के लेवल पर सपोर्ट मिल सकता है मौजूदा समय में इस कंपनी के शेयर की कीमत 1130 रुपए चल रही है
चलिए जाने Zydus Lifesciences के बारे में
मौजूदा समय में इस कंपनी के शेयर की कीमत 729 चल रही है इस कंपनी ने डेली चार्ट पर भारी वॉल्यूम एक्टिविटी के साथ लॉन्ग कंसोलिडेशन फॉर्मेशन को ब्रेक कर दिया है यह सभी मूविंग एवरेज के ऊपर है और हायर हाई और हाई वाटम बना रहे हैं
अपसाइड की बात करें तो इसे 750 रुपए पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है और यदि इसके शेयर इस लेवल को पार कर जाते हैं तो यह शेयर ₹800 के पार पहुंच सकते हैं डाउन साइड इसे ₹680 रुपए के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है
- Cochin Shipyard Recruitment 2024 (10th Pass, 34 Posts)
- UP Ration Card 2024 Update: आ गई लिस्ट, ऐसे चेक करे
- AIIMS Delhi Junior Resident Recruitment 2024 (Application Process, Selection Process)
- NBCC Share: अरे बाप रे! सरकारी कम्पनी NBCC लिमिटेड से जुड़ी आई बड़ी अपडेट
- Penny Stocks: ₹7 वाले इस पेनी स्टॉक पर टूट पड़े निवेशक,खरीदने की मची होड़





