यदि आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं तो उससे पहले आज हम आपके लिए ऐसी जानकारी लेकर आए हैं जो कि आपके लिए काफी लाभकारी हो सकती है आज हम आपसे Tata Motors कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं इसके शेयर में भारी गिरावट देखने को मिल रही है
यदि आप इस कंपनी के शेयर में इन्वेस्टमेंट कर चुके हैं तो यह आपके लिए काफी बुरी खबर हो सकती है टाटा मोटर्स कंपनी वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है और यह टाटा ग्रुप की प्रमुख कंपनियों में से एक मानी जाती है तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको इस कंपनी के बारे में डिटेल से पूरी जानकारी बताते हैं

चलिए जान लेते हैं कंपनी का प्रॉफिट
टाटा मोटर्स कंपनी के प्रॉफिट की बात की जाए तो सितंबर क्वार्टर में कंपनी का प्रॉफिट 3783 करोड रुपए रहा है और वही रेवेन्यू की बात करें तो कंपनी का रेवेन्यू 106759 करोड रुपए रहा है
कंपनी के शेयर का 52 वीक हाई प्राइस 734.75 और 52 वीक लो प्राइस 375.20 रुपये है और कंपनी का मार्केट कैप देखा जाए तो कंपनी का मार्केट कैप 265488 करोड रुपए है
चलिए जान लेते हैं कंपनी के शेयर के हाल
टाटा मोटर्स कंपनी के शेयर की कीमत में आज 0.49 परसेंट की गिरावट देखने को मिली है जिससे कंपनी के शेयर ₹720.90 रुपए पर कारोबार कर रहे हैं
9:25 पर कंपनी के शेयर ₹725.50 रुपए पर कारोबार कर रहे थे
10:10 पर कंपनी के शेयर 725.50 रुपए पर पाए गए
11:10 पर कंपनी के शेयर में थोड़ी गिरावट दर्ज हुई जिससे कंपनी के शेयर 723.95 पर कारोबार करते हुए नजर आए
12:25 पर कंपनी के शेयर की कीमत में गिरावट देखने को मिली जिससे कंपनी के शेयर 723 पर पहुंच गए
1:25 पर कंपनी के शेयर में और अधिक गिरावट देखने को मिली जिससे कंपनी के शेयर 720.85 रुपए पर आ गए
2:15 पर कंपनी के शेयर 718.85 रुपए पर पहुंच गए
2:58 पर कंपनी के शेयर थोड़ी बढ़ोतरी के साथ 220.85 रुपए पर पाए गए
- Cochin Shipyard Recruitment 2024 (10th Pass, 34 Posts)
- UP Ration Card 2024 Update: आ गई लिस्ट, ऐसे चेक करे
- AIIMS Delhi Junior Resident Recruitment 2024 (Application Process, Selection Process)
- NBCC Share: अरे बाप रे! सरकारी कम्पनी NBCC लिमिटेड से जुड़ी आई बड़ी अपडेट
- Penny Stocks: ₹7 वाले इस पेनी स्टॉक पर टूट पड़े निवेशक,खरीदने की मची होड़





