महेंद्र सिंह धोनी जो की क्रिकेट जगत के महान खिलाड़ी हैं जो कि खेल और कार कलेक्शन और बाइक कलेक्शन के लिए भी कही जाने जाते हैं मौजूदा समय में महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कार कलेक्शन में एक नई कार को सम्मिलित किया है इस कार का नाम Mercedes AMG G63 है हालांकि यह कार भारतीय मार्केट में अभी उपलब्ध नहीं है
इस कार में आपको काफी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी इस कार में बैठे हुए नजर आ रहे हैं और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर 0007 भी नजर आ रहा है तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको इस कार के बारे में डिटेल से पूरी जानकारी देते हैं

चलिए जान लेते हैं Mercedes AMG G63 के फीचर्स
Mercedes AMG G63 कार में आपको बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं इसमें 12.3 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है इसके अतिरिक्त इसमें पीछे की यात्रियों के लिए यूएसबी पोर्ट, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, 64 रंग के साथ एंविएन्ट लाइटिंग, 590 वाट का 15 स्पीकर बार ब्रामस्टर साउंड सिस्टम दिया गया है
इसके इंजन की बात की जाए तो इसमें 4 लीटर V8 बाय टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है यह इंजन 6000 rpm पर 577bhp और 2500 rpm पर 850 nm का टॉर्क जनरेट करता है इस इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है इसकी माइलेज की बात की जाए तो यह 6.01 kmpl का माइलेज देती
चलिए जाने Mercedes AMG G63 की कीमत
Mercedes AMG G63 की कीमत की बात की जाए तो अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 3 करोड़ के आसपास हो सकती है फिलहाल मौजूदा समय में यह भारतीय मार्केट में उपलब्ध नहीं है
- Cochin Shipyard Recruitment 2024 (10th Pass, 34 Posts)
- UP Ration Card 2024 Update: आ गई लिस्ट, ऐसे चेक करे
- AIIMS Delhi Junior Resident Recruitment 2024 (Application Process, Selection Process)
- NBCC Share: अरे बाप रे! सरकारी कम्पनी NBCC लिमिटेड से जुड़ी आई बड़ी अपडेट
- Penny Stocks: ₹7 वाले इस पेनी स्टॉक पर टूट पड़े निवेशक,खरीदने की मची होड़









