Daily Updates Whastapp Group Join Now
---Advertisement---

Hero XooM 160 Scooter धांसू फीचर्स के साथ होगी लॉन्च

---Advertisement---

आज हम आपके लिए हीरो कंपनी की गाड़ियों के बारे में जानकारी लेकर आए हैं यदि आप भी हीरो कंपनी की गाड़ियों को पसंद करते हैं तो यह आपके लिए काफी शानदार मौका उपलब्ध होने जा रहा है क्योंकि हीरो कंपनी ने एक नई स्कूटर के लॉन्च करने का ऐलान किया है 

इस स्कूटर का नाम यह Hero XooM 160 Scooter है जो की बेहतरीन फीचर्स और शानदार लुक के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च की जा रही है तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको इस बेहतरीन स्कूटर के बारे में डिटेल से पूरी जानकारी बताते हैं

Hero XooM 160 Scooter

चलिए जानते हैं Hero XooM 160 Scooter के फीचर्स 

हीरो कंपनी की Hero XooM 160 Scooter  में बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं इसमें एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी उपलब्ध होने वाला है इसके अतिरिक्त इसमें 160 सीसी का इंजन जो की 14HP @ 8000 की पावर के साथ उपलब्ध किया जा रहा है 

इसके अतिरिक्त इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के माध्यम से कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट की जानकारी उपलब्ध हो सकती है इसमें डिजिटल ट्रिप मीटर, बैटरी कम होने पर चेतावनी के साथ समय की जानकारी आदि बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं

Hero XooM 160 Scooter के ब्रेक की बात की जाए तो इसके पहले पहिए में 190mm का डिस्क ब्रेक और दूसरे पहिए में 130mm का रियल ब्रेक उपलब्ध हो रहा है

इस स्कूटर में Led हेडलाइट के साथ पारदर्शी छज्जा देखने को मिल सकता है और इसमें एक सिंगल पीस सीट भी उपलब्ध कराई गई है जिसके माध्यम से आराम से सवारी की जा सकती है सुविधा के तौर पर इसमें पार्किंग एसिस्ट, इलेक्ट्रिक स्टार्ट एसिस्ट जैसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते हैं

चलिए जानते हैं कीमत और लॉन्चिंग डेट 

हीरो कंपनी अपनी इस बेहतरीन Hero XooM 160 स्कूटर को भारत में 2024 से 2025 के बीच में लॉन्च कर सकती है और यह उम्मीद है कि कंपनी इस स्कूटर को मार्च के महीने में सेल के साथ भी लॉन्च कर सकती है और जिस पर आपको भारी भरकम छूट भी उपलब्ध हो सकती है

और यदि इसके कीमत की बात की जाए तो इस Hero XooM 160 Scooter की कीमत भारतीय मार्केट में 1.20 लाख रुपए एक्स शोरूम के साथ प्रारंभ हो सकती है

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment