Zepto Startup Story in Hindi

स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई छोड़कर शुरू किया स्टार्टअप और बना डाली 7,300 करोड़ की कम्पनी – Zepto Success Story in Hindi

Zepto Success Story in Hindi: मात्र 19 साल की उम्र में दो लड़कों ने स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी जैसे बड़े संस्थान की पढ़ाई बीच में छोड़कर इंस्टेंट ग्रोसरी डिलीवरी कंपनी Zepto की शुरुआत की। Zepto किराना व अन्य जरूरी दैनिक सामान को मात्र 10 मिनट में डिलीवर करता है जिसकी वजह से यह स्टार्टअप लॉकडाउन में लोगों के बीच काफी ज्यादा प्रचलित हुआ और लगातार ग्रो करता चला गया।

Zomato, Swiggy और Dunzo जैसी बड़े-बड़े स्टार्टअप अपने डिलीवरी को कम समय में करने को संघर्ष कर रहे थे लेकिन Zepto ने इस मुश्किल काम को आसान करके इन सभी स्टार्टअप को जबरदस्त कम्पटीशन दे रहा है।

इन्वेस्टर्स ने भी इस स्टार्टअप को काफी सहयोग किया है और इस स्टार्टअप ने 200 मिलियन डॉलर की फंडिंग उठाकर Zomato, Swiggy और Dunzo जैसे बड़े खिलाडियों को अपने बिजनेस मॉडल को अपग्रेड करने को मजबूर कर दिया है।

Zomato ने अपनी डिलीवरी को फास्ट करने के लिए इंस्टेंट डिलीवरी कंपनी Blinkit का अधिग्रहण कर लिया है जिससे मार्केट में आने वाले नए स्टार्टअप्स का मुकाबला किया जा सके।

Zepto क्या है?

Zepto क्या है?

Zepto इंटेंट ग्रोसरी डिलीवरी (Instant Grocery Delivery) करने वाला एक भारतीय स्टार्टअप है। Zepto अपने ग्राहकों को मात्र 10 मिनट में ग्रोसरी का सामान डिलीवर करने का वादा करते है। Zepto ने ऑनलाइन सामान डिलीवरी करने वाले स्टार्टअप Dunzo को कड़ी टक्कर दी है। Dunzo अपने ग्राहकों को 19 मिनट में दैनिक इस्तेमाल का सामान डिलीवर करता है।

अप्रैल 2021 में शुरू हुआ स्टार्टअप Zepto आज देश के 10 बड़े शहरों में ग्रोसरी सामान के साथ-साथ फल, सब्जी, दूध व स्नैक्स भी डिलीवर कर रहे है।

2025 तक देश की ऑनलाइन ग्रोसरी मार्केट 2 लाख करोड़ तक पहुँचने वाला है इसीलिए Zepto जैसे स्टार्टअप आने वाले समय की सबसे बड़ी डिमांड को पूरा करेंगे। Zepto की ग्रोथ से पता चलता है कि आने वाले समय में ये एक यूनिकॉर्न कंपनी बन जाएगी।

Zepto के फाउंडर कौन है?

Zepto के फाउंडर कौन है?

आदित पलीचा (Aadit Palicha) व कैवल्य वोहरा (Kaivalya Vohra) Zepto के फाउंडर हैं। आदित व कैवल्य दोनों ने ही अपने ग्रैजूएशन की पढ़ाई के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था।

कैवल्य का जन्म बेंगलुरू में हुआ तथा इन्होंने दुबई से अपनी स्कूली शिक्षा ग्रहण की और उसके बाद स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में ग्रैजूएशन के लिए एडमिशन ले लिया। 2020 में आदित के साथ मिलकर इन्होंने अपने स्टार्टअप की शुरुआत की थी।

आदित पलीचा 17 साल की उम्र से ही स्टार्टअप कर रहे हैं । 2018 में इन्होंने स्टूडेंट्स के लिए GoPool नामक सर्विस का निर्माण किया था। किरानाकार्ट से पहले आदित AI आधारित एक प्राइवेसी पॉलिसीज के प्रोजेक्ट लीड भी रह चुके थे।

Zepto की शुरुआत कैसे हुई?

Zepto के दोनों फाउंडर आदित पलीचा और कैवल्य वोहरा स्‍टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई करने के लिए गए थे। भारत में स्टार्टअप कल्चर की वजह से 100 से अधिक यूनिकॉर्न कम्पनियाँ बन चुकी थी। एक के बाद एक यूनिकॉर्न कम्पनियों की सफलता की कहानी सुनकर ही आदित और कैवल्य ने भारत आने का मन बनाया।

भारत आने के बाद इन्होंने 2020 में किरानाकार्ट (Kiranakart) की शुरुआत की। किरानाकार्ट महाराष्ट्र के आसपास के शहरों में अपनी सर्विस प्रदान कर रहे थे। किरानाकार्ट अपने ग्राहकों को 45 मिनट में ग्रोसरी डिलिवरी कर रहे थे। ग्राहकों के मिले फीडबैक से पता चला कि लोगों को उनके ऑर्डर 10-15 मिनट में ही प्राप्त हो जा रहे है।

2021 में देश में लॉकडाउन लगा और पूरा देश घरों में कैद हो गया। उस समय ज्यादातर बिसनेस, फैक्ट्री व दुकानें बंद हो चुकी थीं। लोगों को अपनी दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीजों की जरुरत पड़ रही थी लेकिन उस समय केवल कुछ ही ऑनलाइन प्लैटफार्म ये सुविधा दे पा रहे थे। सभी ऑनलाइन प्लैटफार्म ऑर्डर डिलिवर करने के लिए 5-7 दिन का समय ले रहे थे।

आदित व कैवल्य भी इस समस्या को समझ रहे थे और पड़ोसियों से पूछने पर पता चला कि ये समस्या लगभग हर इंसान को हो रही है। इस समस्या दूर करने व मार्केट गैप को भरने के लिए आदित व कैवल्य ने Zepto की शुरुआत की। Zepto का आइडिया किरानाकार्ट से ही आया था क्योंकि किरानाकार्ट के समय लोगों को उनके ऑर्डर 10-15 मिनट में मिल जाया करते थे इसीलिए इन दोनों को अपने इस आइडिया पर पूरा विश्वास था।

Zepto के फाउंडर कैसे बने भारत के सबसे अमीर युवा?

IIFL Wealth Hurun India Rich List 2022 के अनुसार Zepto के दोनों कोफाउंडर देश के सबसे युवा अमीर इंसान बन चुके है। आदित व कैवल्य दोनों कुल मिलाकर 2,000 करोड़ के मालिक बन चुके है।

Zepto में आदित पलीचा की हिस्सेदारी 15.18% तथा कैवल्य वोहरा की हिस्सेदारी 12.64% है ।

इस समय कैवल्य वोहरा की उम्र मात्र 19 साल है और इनकी सम्पत्ति 1,000 करोड़ के पार हो चुकी है। इस लिस्ट के अनुसार कैवल्य इस देश के सबसे युवा अमीर आदमी बन चुके है। अमीरों की लिस्ट में कैवल्य को 1036 वें स्थान पर जगह मिली है।

इस समय आदित पलीचा की उम्र 20 साल है और इनकी सम्पत्ति 1200 करोड़ पहुँच चुकी है। अमीरों की लिस्ट में आदित को 950 वें स्थान पर जगह मिली है।

Zepto ने अभी तक कितनी फंडिंग उठाई है?

Zepto में इन्वेस्टर्स ने काफी रुचि दिखाई है जिसके कारण इन्होंने एक के बाद एक फंडिंग राउंड में अरबों रुपये जुटाए है।

  • Zepto ने 31 Oct – 2021 को अपने Series A फंडिंग राउंड में Glade Brook Capital Partners से 60 मिलियन डॉलर की फंडिंग उठाई।
  • 20 Dec – 2021 को Series C फंडिंग राउंड में Y Combinator Continuity Fund से 100 मिलियन डॉलर की फंडिंग प्राप्त हुई।
  • 2 मई – 2022 को Series D फंडिंग राउंड में में फिर से Y Combinator Continuity Fund ने इनको 200 मिलियन डॉलर की फंडिंग प्रदान की।

इस समय कम्पनी की कुल वैल्यूएशन 900 मिलियन डॉलर पर पहुँच चुकी है।

Zepto का लक्ष्य क्या है?

Zepto फंडिंग में मिले पैसों को डार्क स्टोर्स बढ़ाने में इस्तेमाल करेगा। साल 2022 के अंत तक इन्होंने 100 से भी अधिक डार्क स्टोर्स खोलने का लक्ष्य रखा ताकि ग्राहकों को जल्द से जल्द सामान डिलिवर किया जा सके।

Zepto अपनी कम्पनी में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहा है तथा अपना सिस्टम और भी अच्छा बनाने पर काम कर रहा है।


स्टार्टअप व सफलता की कहानियाँ जो आपने कहीं नहीं पढ़ी होंगी-


Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Important Information:  Important Information: हम किसी भी तरह की Paid Tips या Advise नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी स्टॉक को खरीदने की सलाह भी नहीं देते बड़े पब्लिकेशन के द्वारा दी गई जानकारी को हमारे द्वारा पुन अधिक जानकारी के साथ प्रकाशित करते हैं। हम किसी भी तरह की भ्रामक सूचना भी साझा नहीं करते हैं। ध्यान दें कि हम किसी भी प्रकार की Tips और Advise किसी शेयर को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं

हमारी टीम से बात करने के लिए मेल करे info.avsvishal@gmail.com

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *