शार्क टैंक के शो में क्यों रोने लगा ये फाउंडर – Flatheads founder Ganesh Balakrishnan on Shark Tank India

शार्क टैंक इंडिया का सीजन 2 (Shark Tank India Season 2) के पाँचवे एपिसोड में फ्लैटहेड्स (Flatheads) के फाउंडर गणेश बालाकृष्णन (Ganesh Balakrishnan) शार्क्स के सामने इमोशनल हो गए और रोने लगे।

फाउंडर का लिए यह एक कठिन समय है क्योकि उनकी कंपनी बंद होने की कगार पर पहुँच चुकी है और अगर यह फंडिंग उन्हें नहीं मिलती है तो उनके लिए कंपनी को चलाये रखने में काफी दिक्कत होगी।

गणेश बालाकृष्णन कौन है – Who is Ganesh Balakrishnan?

गणेश बालाकृष्णन (Ganesh Balakrishnan) मेड इन इंडिया जूते बनाने वाले ब्रांड फ्लैटहेड्स (Flatheads) के फाउंडर है। इन्होने IIT बॉम्बे से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है उसके बाद कुछ सालो तक अमेरिका में काम किया।

गणेश वहाँ पर लीडरशिप प्रोग्राम में थे उसके बाद 2004 में कंपनी की तरफ इनको बैंगलोर में इंजीनियरिंग सेंटर खोलने का मुका मिला। यहाँ आकर इन्होने MBA किया उसके बाद एक कंपनी के लिए कंसल्टेंसी करने लगे। उसके बाद इन्होंने Honeywell कंपनी ज्वाइन किया और वहीँ पर काम करते हुए गणेश को इनके कोफाउंडर मिले।

कोफाउंडर के साथ मिलकर 10 साल तक 3 स्टार्टअप्स पर काम किये उसके बाद नवंबर 2019 में फ्लैटहेड्स की शुरुआत की।

गणेश बालाकृष्णन को रोना क्यों आया?

Ganesh Balakrishnan - गणेश बालाकृष्णन
Ganesh Balakrishnan – गणेश बालाकृष्णन

दरअसल कंपनी चलने के लिए इनके पास बहुत ही कम पैसे बचे थे। सारे इन्वेस्टर्स ने अपने हाथ खींच लिए थे और गणेश को फंडिंग की बहुत जरूरत थी। फंडिंग के लिए ही गणेश शार्क टैंक इंडिया में आये थे लेकिन लॉस मेकिंग बिजनेस होने के कारण किसी भी शार्क ने इनके स्टार्टअप में इन्वेस्ट नहीं किया।

लेंसकार्ट के फाउंडर पियूष बंसल ने इनको ऑफर दिया था लेकिन वो ऑफर गणेश को सही नहीं लगा इसीलिए उन्होंने इसको एक्सेप्ट नहीं किया। अनुपम मित्तल ने इनको नौकरी का ऑफर दिया और सभी शार्क्स ने इनको समझाया कि पहले ये अपनी घर की जिम्मेदारी पूरी करें उसके बाद जब परिस्थिति ठीक हो जाये उसके बाद फिर से कंपनी खड़ी करें।

अपनी लाइफस्टोरी और कंपनी के प्रति प्रेम दिखते हुए गणेश बालाकृष्णन रोने लगे और सारे शार्क्स भी भावुक हो गए।

अभी शेयर करें –

Leave a Comment