skill kya aur kitne prakar ki hoti hai 
|

स्किल क्या है? कैसे एक स्किल आपको रोजगार दिला सकती है?

स्किल का हिंदी मतलब “कौशल” होता है अर्थात किसी काम को इतना सीख लेना की आप उस काम में एक्सपर्ट हो जाओ l आज के जमाने में यदि आप कोई स्किल सीख जाते हो तो आप को जॉब के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ता l इसीलिए आज हर इन्सान को पता होना चाहिए की स्किल क्या है और कैसे एक स्किल आपको रोजगार दिला सकती है l

“अगर आप वही काम करते है जो काम सब कर रहे है तो आप भी उतना ही कमाएंगे जितना सभी कमा रहे है

अगर आपको समाज में अलग दिखना है तो आपको भी कोई ऐसी स्किल सीखनी पड़ेगी जिसमे आप बढ़िया हो तथा मार्केट उसकी डिमांड भी हो। ऐसी स्किल सीखने से आपको आसानी से नौकरी मिल जाएगी।

स्किल सीखने में दिक्कतें

आज का समाज अपने आप को बहुत ही शिक्षित समझता है और अपने आप को पढाई के प्रति बहुत ही सजग समझता है। माता-पिता अपने बच्चो को पढाई में इतना व्यस्त कर देते है की उनको बाकि चीजों को सीखने के लिए मौका ही नहीं मिलता है l

इससे ये होता है की जब बच्चा पढाई लिखाई करके जॉब की तलाश में निकलता है तो वह अपने मुताबिक जॉब नहीं पाता और अगर कोई जॉब मिल भी जाती है तो उसे उसका सही मूल्य नहीं मिलता।

सीधी बात ये है कि जिस बन्दे ने बड़ी मुश्किलों से अपनी कंपनी खोली होगी वो ऐसे बन्दे को नौकरी पर नहीं रखेगा जो काबिल नहीं है l इसीलिए कभी-कभी ऐसा होता है कि बहुत बड़े टॉपर आपको किसी न किसी कंपनी में 10 हजार की नौकरी करते दिख जाएँगे।

कौन सी स्किल सीखे?

यदि आप मुझसे पूछेंगे कि कौन सी स्किल सीखी जाये? तो मैं अपने इंटरेस्ट के हिसाब से आपको कोई एक स्किल बता दूंगा लेकिन इससे होगा ये किआप उस स्किल को कुछ दिन तक सीखेंगे उसके बाद छोड़ भी देंगे।

आपको जिस चीज में इंटरेस्ट है उसी हिसाब से कोई स्किल ढूँढिये और उस पर काम करना शुरू कर दीजिये।”

यदि आप किसी को देख कर कोई काम शुरू कर देंगे कि वो बंदा इस काम से इतने लाखों रूपये कमाता है तो मेरे दोस्त, ये तय है की आप उस काम को कुछ दिनों बाद ही छोड़ देंगे क्योंकि जब तक आपको उस काम की प्रक्रिया से प्यार नहीं होगा तब तक आप उस काम को ज्यादा दिनों तक नहीं कर पाएंगे l

इसीलिए आखिरी में बस यही कहना चाहता हूँ कि आपको जिस चीज में इंटरेस्ट हो उसी के मुताबिक कोई स्किल सीखे आप जरूर उस स्किल में मास्टर हो जायेंगे l

नयी-नयी स्किल कैसे सीखें?

आज के जमाने में यदि आपके पास स्किल है तो आपके पास पैसा है। क्योंकि स्कूली शिक्षा आपको केवल एग्जाम पास करा सकती है लेकिन जीवन का एग्जाम पास कराने की क्षमता इसमें बिल्कुल भी नहीं है।

2016 के पहले आपको किसी भी स्किल को सीखने के लिए बड़ी ही मसक्कत करनी पड़ती थी लेकिन भारत में Jio सिम के लाँच के बाद चीजें बहुत आसान हो गयी है l आज यदि आपको आज कुछ सीखना है तो आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि इन्टरनेट और मोबाइल ने हमको पूरी दुनिया से जोड़ दिया है।

आज आप YOUTUBE, GOOGLE के माध्यम से जो चाहे घर पर ही सीख सकते है और सर्टिफिकेट भी पा सकते है, जिससे कोई भी कंपनी आपकी काबिलियत के हिसाब से आपको बेहतर काम दे पाती है।

किसी भी विषय या स्किल को सीखने के लिए आपको YouTube या Google के सर्च बॉक्स में जाना है और अपने प्रश्न को टाइप करना है, आपको सारी जानकारी केवल एक ही क्लिक में मिल जाती है।

वास्तविक स्किल कौन सी है?

जब मैं स्कूली शिक्षा से इन्टरनेट की दुनिया में आया तो बहुत ही कंफ्यूज था। क्योंकि इंटरनेट पर हर व्यक्ति अलग-अलग बात बताता है। इस कंफ्यूजन के चलते मैंने अपने 4 महीने बर्बाद कर दिये। इसीलिए आपको ये पता होना जरूरी है कि आपको सीखना क्या है?

बहुत सारी स्किल्स है जो आपको घर बैठे भी रोजगार दिला सकती है लेकिन हम लोगो के कहने में आकर कुछ भी सीखने लग जाते है l

कुछ वास्तविक स्किल है जिन्हें आप सिख कर खुद को और दूसरों को रोजगार दिला सकते है-

1. ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphics Designing)

ग्राफिक डिजाइनिंग आज के समय की ट्रेंडिंग स्किल्स में से एक है l आज लगभग हर कंपनी में अच्छे ग्राफिक डिजाइनर की आवश्यकता होती ही है l अगर आप ये स्किल सीख जाते है तो आप मार्केट में एक अलग पहचान बनाकर अच्छी सैलरी पा सकते है l

Graphic Designing काफी बड़ी फील्ड है जिसके अंतर्गत काफी कैटेगरी आती है l अगर आप इनमें से किसी एक में भी अच्छी पकड़ बना लेते है तो आप Freelancing वेबसाइट पर अपनी स्किल बेचकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है l

ग्राफिक डिजाइनिंग से सम्बंधित कैटगरी

  • Logo डिजाइन
  • ब्रांड स्टाइल गाइड
  • चित्रण गेम आर्ट
  • स्ट्रीमर्स के लिए ग्राफिक्स
  • व्यापार कार्ड और स्टेशनरी
  • पैकेजिंग डिजाइन
  • पैटर्न डिजाइन
  • विवरण – पुस्तिका का डिजाइन
  • पोस्टर डिजाइन
  • साइनेज डिजाइन
  • फ्लायर डिजाइन
  • पुस्तक डिजाइन
  • एल्बम कवर डिजाइन
  • पॉडकास्ट कवर आर्ट
  • वेबसाइट डिज़ाइन
  • यूएक्स डिजाइन
  • लैंडिंग पृष्ठ डिजाइन
  • सोशल मीडिया डिजाइन
  • ईमेल डिजाइन
  • चिह्न डिजाइन
  • एआर फिल्टर और लेंस
  • कैटलॉग डिजाइन
  • आमंत्रण डिजाइन
  • पोर्ट्रेट्स और कैरिकेचर
  • कार्टून और कॉमिक्स
  • टैटू डिजाइन
  • वेब बैनर
  • फोटोशॉप एडिटिंग
  • वास्तुकला और आंतरिक डिजाइन
  • परिदृश्य डिजाइन
  • निर्माण की जानकारी की मॉडलिंग
  • चरित्र मॉडलिंग
  • औद्योगिक और उत्पाद डिजाइन
  • व्यापार बूथ डिजाइन
  • फैशन डिजाइन
  • टी-शर्ट और पण्य वस्तु
  • आभूषण डिजाइन
  • प्रस्तुति डिजाइन
  • इन्फोग्राफिक डिजाइन
  • स्टोरीबोर्ड
  • मेनू डिजाइन
  • पोस्टकार्ड डिजाइन
  • वेक्टर अनुरेखण
  • ट्विच स्टोर

2. डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)

डिजिटल मार्केटिंग आज के समय की सबसे ट्रेंडिंग स्किल है l कुछ समय पहले तक इस स्किल का वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं था लेकिन Jio के आने के बाद भारत में Social Media और Online Marketing का ट्रेंड बहुत ही तेजी के साथ बढ़ा l

पहले कंपनियाँ केवल TV, Radio, और Banners के माध्यम से अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार प्रसार करती थी लेकिन जैसे ही लोग ऑनलाइन आने लगे वैसे ही कंपनियों ने भी ऑनलाइन मार्केटिंग पर ध्यान देना शुरू कर दिया l

अब अगर कंपनियों को ऑनलाइन आना है तो Digital Marketers उनकी इस काम में मदद करते है। Digital Marketer कंपनी की वेबसाइट को setup करने, उनकी वेबसाइट को रैंक करने, फेसबुक Youtube और Instagram जैसे फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में ads चलाने, Lead Generate व Conversions लाने में मदद करते है l

Digital Marketing में भी कई सारी Categories होती है अगर आप चाहे तो किसी एक केटेगरी को भी पकड़ सकते है और उसमें एक्सपर्ट बन सकते है और Freelancing करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित कैटगरी

  • सोशल मीडिया मार्केटिंग
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO)
  • सोशल मीडिया एडवरटाइसिंग
  • पब्लिक रिलेशंस (PR)
  • कंटेंट मार्केटिंग
  • पॉडकास्ट मार्केटिंग
  • वीडियो मार्केटिंग
  • ईमेल मार्केटिंग
  • क्राउड फंडिंग
  • सर्च इंजन मार्केटिंग (SEM)
  • डिस्प्ले एडवरटाइसिंग
  • लोकल SEO
  • E-Commerce मार्केटिंग
  • एफिलिएट मार्केटिंग
  • मोबाइल ऐप मार्केटिंग

3. आर्टिकल और अनुवाद

इंटरनेट पर जो कुछ भी आप देखते हो वो सब कंटेंट होता है l जो भी आप आर्टिकल देखते हो या कोई विडियो देखते हो तो उसको पहले किसी ने लिखा होगा उसके बाद आपको वो blog या videos के फॉर्म में आपको देखने को मिलता है l

Writing एक कला है जो सबको नहीं आती है कुछ लोग होते है जिनको लिखने का शौक होता है और वो इतना लिख चुके होते है कि वो writing में Expert हो जाते है l Writing में एक्सपर्ट कोई भी बन सकता है लेकिन उसके लिए समय लगता है l

अगर आप इस writing की कला को सीख जाते है तो आप किसी भी कंपनी में Content Writer के पद के लिए अप्लाई कर सकते है l आजकल YouTubers, Media कंपनियों को कंटेंट राइटर की काफी जरूरत रहती है l

आर्टिकल और अनुवाद से संबंधित केटेगरी

  • आर्टिकल और ब्लॉग पोस्ट
  • अनुवाद
  • प्रूफरीडिंग और संपादन
  • वेबसाइट कंटेंट
  • पुस्तक और ईबुक लेखन
  • UX लेखन
  • Resume लेखन
  • तकनीकी लेखन
  • Linkedin प्रोफाइल
  • पॉडकास्ट लेखन
  • सोशल मीडिया कॉपी
  • विज्ञापन कॉपी
  • सेल्स कॉपी
  • उत्पाद विवरण
  • स्क्रिप्ट लेखन
  • पुस्तक संपादन
  • ईमेल कॉपी
  • भाषण लेखन
  • व्यवसाय के नाम और नारे
  • रचनात्मक लेखन
  • ई-लर्निंग कंटेंट लेखन
  • अनुदान लेखन
  • कानूनी लेखन
  • अनुसंधान और सारांश

4. वीडियो व ऐनिमेशन (Video & Animation)

आज का समय Videos का है l भारत में इन्टनेट डाटा दुनिया में सबसे सस्ता है इसीलिए भारत के लोग औसतन हर दिन 1 GB इन्टरनेट डाटा की खपत करते है l

भारत में इन्टरनेट डाटा इतना सस्ता होने के कारण ही लोग विडियो देखना ज्यादा पसंद करते है l भारत में लोग आर्टिकल पढने से ज्यादा विडियो देखने में ज्यादा इंटरेस्ट रखते है इसीलिए भारत में Video Editors और Animation करने वालों की डिमांड काफी तेज़ी के साथ बढ़ी है l

पहले केवल फिल्मों और मीडिया कंपनियों को Video Editors और Animation करने वालों की डिमांड होती थी लेकिन आजकल YouTubers को भी इनकी काफी ज्यादा जरूरत पड़ती है और अगर आप अच्छे विडियो एडिटर हो या अच्छी animation videos बना सकते हो तो कोई भी आपको आराम से Hire कर लेगा l

आजकल बहुत चैनल्स बच्चो के लिए animation और कार्टून चैनल बना रहे है और अगर आपमें वो काबिलियत है तो आप इन जैसे लोगों के लिए काम कर सकते है और काफी ज्यादा पैसा कम सकते है l

अगर आप दूसरों के लिए काम नहीं करना चाहते तो आप खुद के लिए भी यह काम कर सकते है और आप भी अपने पैशन को प्रोफेशन में बदल सकते है l आप उदाहरण के लिए MJO (Make Joke of) YouTube चैनल को देख सकते है कि कैसे एक इन्सान ने केवल animation videos के जरिये लोगों को entertain कर रहा है और उससे काफी ज्यादा पैसे भी कमा रहा है।

वीडियो और एनिमेशन से संबंधित केटेगरी

  • व्हाइटबोर्ड और एनिमेटेड एक्सप्लेनर्स
  • वीडियो एडिटिंग
  • शार्ट वीडियो Ads
  • एनिमेटेड GIF
  • Logo एनिमेशन
  • इंट्रो और आउटरोस
  • ऐप और वेबसाइट प्रीव्यू
  • लाइव एक्शन एक्सप्लेनर्स
  • चरित्र एनिमेशन
  • 3डी उत्पाद एनिमेशन
  • ई-कॉमर्स उत्पाद वीडियो
  • लोटी और वेबसाइट एनिमेशन
  • प्रवक्ता वीडियो
  • अनबॉक्सिंग वीडियो
  • गीत और संगीत वीडियो
  • ई-लर्निंग वीडियो प्रोडक्शन
  • दृश्यात्मक प्रभाव
  • बच्चों के लिए एनिमेशन
  • स्लाइडशो वीडियो
  • ड्रोन वीडियोग्राफी
  • स्क्रीनकास्टिंग वीडियो
  • खेल ट्रेलर
  • पुस्तक ट्रेलर
  • स्ट्रीमर्स के लिए एनिमेशन
  • वीडियो के लिए लेख
  • रियल एस्टेट प्रोमो
  • प्रोडक्ट फोटोग्राफी
  • स्थानीय फोटोग्राफी

तो ये 4 ट्रेंडिंग स्किल्स थी जिन्हें सीखकर आप अपने आप को समाज से अलग साबित कर सकते हो और काफी ज्यादा पैसे भी कमा सकता हो l

अब हम बात करते है कि इसके अलावा भी आप क्या कर सकते हो जिससे आप बिना घर के बहार जाये अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो l

1. ब्लॉगिंग (Blogging)

अगर आपको लिखना पसंद है और आपको किसी विषय में दिलचस्पी है तो आपके लिए ब्लॉगिंग एक बढ़िया जरिया बन सकता है l आपको जिस बारे में ज्ञान है आप उस बारे में आर्टिकल्स लिख सकते है और लोगों को भी सिखा सकते है l

Blogging करने के लिए आपको एक Blog बनाना होता है जिसे आप फ्री में भी शुरू कर सकते है l जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है तो आप अपने content को Google Adsense की मदद से Monitize भी कर सकते है l

अगर आप अपने Blog पर Ad नहीं चाहते और फिर भी पैसा कमाना चाहते है तो आप Affiliate Marketing के जरिये भी अपने ब्लॉग से कमा सकते है l

विडियो देखे कि ब्लॉग्गिंग क्या है और कैसे आप इससे पैसे कमा सकते है?–

2. यूट्यूब (Youtube) 

अगर आपको दुनिया को अपना टैलेंट दिखाना है या कुछ सिखाना है पर आप लिखने में अच्छे नहीं है तो आप YouTube का सहारा ले सकते है l YouTube के जरिये आज लोग इनफार्मेशन provide कर रहे है और Google Adsense के द्वारा पैसा भी कमा रहे है l

YouTube पर आप भी Content Create कर सकते हो ये बिलकुल फ्री है l YouTube पर कोई भी इन्सान फ्री में अपना चैनल खोल सकता है और Videos अपलोड कर सकता है l

YouTube पर आप इंटरेस्ट के अनुसार काफी सारी चीजें कर सकते हो इनमें से कुछ categories  इस प्रकार है-

  • Film & Animation
  • Autos & Vehicles
  • Music
  • Pets & Animals
  • Sports
  • Travel & Events
  • Gaming
  • People & Blogs
  • Comedy
  • Entertainment
  • News & Politics
  • Howto & Style
  • Education
  • Science & Technology
  • Nonprofits & Activism

विडियो देखे की youtube से पैसे कैसे कमा सकते है-

3. फ्रीलान्सिंग (Freelancing)

फ्रीलान्सिंग एक ऐसा जरिया है जिसकी मदद से आप अपने मुताबिक जब चाहे जितना चाहे उतना काम कर सकते है और पैसा कमा सकते है l आपको यहाँ समय का कोई बाँध नहीं होता।

फ्रीलान्सिंग की मदद से आप घर बैठे काम कर सकते है बिना ऑफिस के झंझट के।

अगर आपको कोई स्किल आती है तो आप नीचे दी गई freelancing websites की मदद से Client से काम ले सकते है और आप उस काम को अपने व client के समय के अनुसार काम करके दे सकते है l

इसमें आप किसी भी देश या शहर से हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता बस आपको काम आना चाहिए l आप इंडिया में बैठे बैठे अमेरिका, इंग्लैंड व और देश के लोगों के लिए काम करके डॉलर में पैसे कमा सकते है l

कुछ Freelancing वेबसाइट

विडियो देखे कि freelancing क्या होता है और कैसे आप freelancing से से पैसे कमा सकते है?

स्किल ही भविष्य में रोजगार का साधन होंगी

भविष्य में जो बंदा कोई न स्किल का धनी होगा वही रोजगार पायेगा भी और वही रोजगार पैदा भी करेगा l

इसीलिए आज के स्टूडेंट्स से मेरी दरख्वास्त है की आप पढाई के साथ साथ कोई न कोई स्किल जरूर सीखे जिससे आप इंटर या ग्रेजुएशन के बाद खुद ही कुछ न कुछ करने लगे या फिर नौकरी पा ले l

निष्कर्ष

 आज की पढाई ने हम लोगो को बांध के रखा हुआ है जिससे आज हम कुछ नया नहीं सिख पा रहे है, बस वही स्कूली पढाई जो न हमें जिंदगी में कुछ काम आती है और न ही किसी और के l

अगर आप आज से ही अपने इंटरेस्ट के आधार पर कोई नयी स्किल सीखना आरंभ  करते है तो तय है कुछ महीनों के बाद ही आप अपने को इस लायक पाएंगे की आप स्वय ही कुछ न कुछ कर रहे होंगे और पैसे भी कमा रहे होंगे l


कुछ महत्वपूर्ण आर्टिकल पढ़े-


Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Important Information:  Important Information: हम किसी भी तरह की Paid Tips या Advise नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी स्टॉक को खरीदने की सलाह भी नहीं देते बड़े पब्लिकेशन के द्वारा दी गई जानकारी को हमारे द्वारा पुन अधिक जानकारी के साथ प्रकाशित करते हैं। हम किसी भी तरह की भ्रामक सूचना भी साझा नहीं करते हैं। ध्यान दें कि हम किसी भी प्रकार की Tips और Advise किसी शेयर को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं

हमारी टीम से बात करने के लिए मेल करे info.avsvishal@gmail.com

Similar Posts

14 Comments

    1. Thanks for the comment Rishu,

      You have to select that business idea which you like to do. If you choose a business idea that you don’t like it will not be beneficial for you.

        1. आप इस ब्लॉग के साथ बने रहिये आपको शेयर मार्केट से सम्बंधित जानकारी भी देखने को मिलेगी l

      1. Brother bahut acchi jankari dii hai apne, but abhi bhi me confustion me hu ki start kis tarhe se karu or kaise bloging me apna katiyar banau

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *