|

शार्क टैंक इंडिया क्या है? जज व शो के बारे में पूरी जानकारी – Shark Tank India

भारत में उद्यमिता (Entrepreneurship) की लहर चल रही है। युवाओं में एक अलग ही प्रकार का जोश देखने को मिल रहा है। इंडियन बिज़नेस रियलिटी शो Shark Tank India ने युवाओं के जोश को बढ़ा दिया है और इस शो ने इंटरनेट पर काफी वाहवाही बटोरी है। इस शो के काफी क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए और लोगों ने इस शो को कुछ ही दिनों में पॉपुलर बना दिया। आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको इस शो के जज, प्रतियोगी और किसने कितनी फंडिंग उठाई आदि के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।

भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत के तहत नए स्टार्टअप और छोटे बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए कई योजना लागू की है जिससे छोटे-छोटे गाँवों तथा शहरों से लोग अपना एक सफल स्टार्टअप खड़ा कर सके।

छोटे स्टार्टअप व बिज़नेस के लिए बड़े-बड़े इन्वेस्टर्स से पैसा उठाना कोई आसान काम नहीं है लेकिन Shark Tank India ने इस दीवार को और भी पतला करने का काम किया है। अब कोई भी Entrepreneur शार्क टैंक इंडिया के प्लेटफार्म के माध्यम से अपना बिज़नेस आईडिया बड़े-बड़े स्टार्टअप फाउंडर्स को सुना सकता है और यदि किसी इन्वेस्टर को आपका आईडिया पसंद आता है तो वो आपके बिज़नेस में पैसा लगाने को तैयार हो जाते है।

शार्क टैंक क्या है? इसकी शुरुआत कब और कहाँ से हुई थी?

शार्क टैंक (Shark Tank) एक अमेरिकन बिज़नेस रियलिटी शो है जिसको 9 अगस्त 2009 को ABC ( द अमेरिकन ब्राडकास्टिंग कंपनी ) ने अमेरिका में प्रीमियर किया था। शार्क टैंक से भी पहले एक रियलिटी टेलीविज़न प्रोग्राम बन चुका था जिसका नाम Dragons’ Den था और 2001 में जापान में शुरू हुआ था।

शार्क टैंक अमेरिका Dragons’ Den रियलिटी टेलीविज़न प्रोग्राम का इंटरनेशनल Version था। शार्क टैंक में में पाँच इन्वेस्टर्स की एक पैनल होती है। इन इन्वेस्टर्स को ही “Sharks” कहा जाता है। Entrepreneur अपना बिज़नेस आईडिया इन्वेस्टर्स को सुनाते है। इन्वेस्टर को आईडिया पसंद आने पर वह उस बिज़नेस आईडिया में अपना पैसा लगाता है।

शार्क टैंक इंडिया क्या है? इसकी शुरुआत कब हुई?

शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India), अमेरिकन बिज़नेस रियलिटी टेलीविज़न सीरीज़ शार्क टैंक का इंडियन Version है। इस शो के माध्यम से कोई भी नया Entrepreneur अपने बिज़नेस आईडिया को भारत के सफल इन्वेस्टर्स ( Sharks ) के सामने प्रस्तुत कर सकता है। जिस भी इन्वेस्टर को बिज़नेस आईडिया पसंद आता है वो प्रतियोगी पर पैसा लगाने को तैयार हो जाता है।

शार्क टैंक के इंडियन राइट Sony TV ने खरीद लिए थे और इस शो को Studio Next ने प्रोडूस किया था। शार्क टैंक इंडिया को सबसे पहले सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न चैनल पर टेलीकास्ट किया गया था।

20 दिसंबर 2021 को शार्क टैंक इंडिया का प्रीमियर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न चैनल पर हुआ। इस शो के लिए 85000 प्रतियोगी ने अप्लाई किया लेकिन इनमें से केवल 198 प्रतियोगी को शार्क्स के सामने अपना बिज़नेस आईडिया सुनाने का मौका मिला। 198 में से 67 बिज़नेस को शार्क्स की तरफ से फंडिंग प्राप्त हुई।

शार्क टैंक इंडिया के जज कौन-कौन है?

भारत में सैकड़ों व हजारों करोड़ की कंपनी खड़े करने वाले इंसानों को शार्क टैंक इंडिया ने अपना जज चुना। Venture Catalyst ने सोनी टीवी को 300 फाउंडर्स की लिस्ट बनाकर दी थी। 300 फाउंडर्स की लिस्ट में उन लोगों के नाम थे जो या तो हजारों करोड़ों का बिज़नेस खड़ा कर चुके थे या उनके अंदर वो क्षमता थी।

शार्क टैंक इंडिया के जजों की लिस्ट l Shark Tank India Judges List in Hindi

अश्नीर ग्रोवरBharatPe के कोफाउंडर और MD
अमन गुप्ताboAt के कोफाउंडर और CMO
पीयूष बंसलLenskart के फाउंडर और CEO
अनुपम मित्तलPeople Group के फाउंडर और CEO
विनीता सिंहSugar Cosmetics की कोफाउंडर और CEO
नमिता थापरEmcure Pharma की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
गजल अलगMama Earth की कोफाउंडर
अमित जैनCarDekho के कोफाउंडर व CEO
विकास डी नहरHappilo के फाउंडर व CEO

अश्नीर ग्रोवर – Ashneer Grover

अश्नीर ग्रोवर BharatPe कंपनी के कोफाउंडर और MD ( Managing Director ) रह चुके है। 28 फरवरी 2022 को अश्नीर ने BharatPe कंपनी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। इन्होंने IIT दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच से अपना B.Tech पूरा किया है।

अश्नीर ने 7 साल कोटक बैंक के लिए काम किया जहाँ से इनको बैंक और फाइनेंस सेक्टर का काफी ज्यादा अनुभव प्राप्त हुआ। इसके बाद अश्नीर ने 2 साल अमेरिकन एक्सप्रेस में CFO के पद पर कार्य किया।

2015 में अश्नीर ने Corporate सेक्टर छोड़ दिया और भारत के नए स्टार्टअप्स के साथ काम करने लगे। अश्नीर ने Grofers ( जो अब Blinkit है ) ज्वाइन किया और इस कंपनी के CFO भी रहे। BharatPe के पहले इन्होंने PC ज्वैलर्स में बिज़नेस हेड के पद पर भी कार्य किया है।

अश्नीर ग्रोवर ने शाश्वत नकरानी और भाविक कोलाड़िया के साथ मिलकर 2018 में BharatPe की शुरुआत की। शाश्वत और भाविक ने टेक का काम देखा और अश्नीर ने फाइनेंस का काम अपने हाथों में लिया। शाश्वत और भाविक के टेक और अश्नीर के फाइनेंस के ज्ञान ने BharatPe को 20000 हजार करोड़ की एक यूनिकॉर्न कंपनी बना डाला।


इसे भी पढ़े >> BharatPe की सफलता की कहानी


शार्क टैंक इंडिया में कैसे पहुंचे अशनीर ग्रोवर?

वेंचर कैटेलिस्ट ( Venture Catalyst ) ने सोनी टीवी इंडिया को भारत के 300 सफल स्टार्टअप फाउंडर की एक लिस्ट प्रदान की। सोनी टीवी ने अपने तरीके से इन 300 फाउंडर के बारे में अच्छे से रिसर्च किया और 7 लोगों को शार्क टैंक इंडिया के जज के तौर पर चुना गया जिसमे अश्नीर ग्रोवर का भी नाम था।

अशनीर के द्वारा इस शो में बोले गए डायलॉग इंटरनेट पर बहुत वायरल हुए। लगभग हर Meme Page ने “ये सब दोगलापन है” जैसे डायलॉग का इस्तेमाल किया जिससे शार्क टैंक इंडिया और अशनीर की पॉपुलैरिटी रातों रात बढ़ गई।

अमन गुप्ता – Aman Gupta

अमन गुप्ता boAt Lifestyle के कोफाउंडर और CMO ( चीफ मार्केटिंग ऑफिसर ) हैं अमन ने Kellogg School of Management से अपना MBA पूरा किया है। अमन ने समीर मेहता के साथ मिलकर 2013 में boAt कंपनी की शुरुआत की।

भारत में जहाँ चाईनीज़ ब्रांड्स ने अपना दबदबा कायम रखा हुआ था वहीँ पर boAt लाइफस्टाइल की मार्केट में एंट्री होती है। इन्होंने मार्केट में एक समस्या को पकड़ा और उसी अनुसार सबसे पहले Apple चार्जर व चार्जिंग केबल बेचना शुरू किया। इनका यह प्रोडक्ट लोगों को काफ़ी पसंद आया इसीलिए यह प्रोडक्ट Amazon वेबसाइट पर कुछ समय तक बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट भी रहा।

2016 में काफ़ी रिसर्च के बाद इन लोगों ने इयरफ़ोन, हेडफोन और स्मार्टघड़ियाँ बनाना शुरू किया और उसकी मार्केटिंग भी काफ़ी अच्छी तरीक़े से की। प्रोडक्ट अच्छा, सुंदर, टिकाऊ व सही दाम पर होने के कारण लोगों ने इनके प्रोडक्ट को काफ़ी पसंद किया। इसीलिए आज boAt Lifestyle भारत के टॉप Brands में से एक है।

अमन गुप्ता शार्क टैंक इंडिया सीज़न 1 के जज भी रहे। शार्क टैंक इंडिया में अमन का अपनी कम्पनी व प्रोडक्ट के प्रति एक जुनून देखने को मिला। इनको जब भी कोई डील अच्छी लगती उसके लिए वो अपनी पूरी ताक़त लगा देते ताकि डील किसी भी क़ीमत पर उनकी हो। डील के चक्कर में इनकी अशनीर ने काफ़ी बार बहस हो जाती, इस बहस ने लोगों का काफ़ी मनोरंजन किया।


इसे भी पढ़े – boAt Lifestyle की सफलता की कहानी


पीयूष बंसल – Piyush Bansal

पीयूष बंसल Lenskart कम्पनी के फ़ाउंडर और CEO है। इनका जन्म दिल्ली के एक मिडल क्लास परिवार में हुआ था। पीयूष ने अपना ग्रैजूएशन McGill University से तथा पोस्ट ग्रैजूएशन IIM Banglore से पूरा किया है।

शुरुआत में पीयूष ने Microsoft के साथ-साथ अन्य कई सारी कम्पनियों में भी काम किया था। इसके बाद 2007 में इन्होंने एक नई कम्पनी खोली जो अच्छी तरीक़े से चल नहीं पाई। अमित चौधरी और सुमित कपाही की मदद से इन्होंने 2010 में Lenskart कम्पनी की शुरुआत की। इस समय Lenskart की टोटल वैल्यूएशन 2.5 बिलियन डॉलर है।

पीयूष बंसल शार्क टैंक इंडिया सीज़न 1 के जज भी रहे। किसान जुगाड़ू कमलेश को दी गई फ़ंडिंग से पता चलता है कि पीयूष भारत के हर क्षेत्र के विकास और उन्नति के लिए कितना ज़्यादा चिंतित है। कोई भी जज जुगाड़ू कमलेश के आइडिया पर फ़ंडिंग देने को तैयार नहीं हुआ क्यूँकि किसी को भी इनके बिसनेस में फ़ायदा नज़र नहीं आ रहा था लेकिन पीयूष ने बिना किसी लालच व फ़ायदे के जुगाड़ू कमलेश पर पैसे लगाए। इनके इस कदम को जजों के साथ-साथ लोगों ने भी खूब सराहा।


इसे भी पढ़े – माइक्रोसॉफ्ट की नौकरी छोड़ शुरू किया स्टार्टअप, 3500 करोड़ है कंपनी की वैल्यूएशन


अनुपम मित्तल – Anupam Mittal

अनुपम मित्तल People Group के फ़ाउंडर है। जिसके अंतर्गत Shaadi.com, Makaan.com और Mauj Mobile जैसे बिसनेस चलते है।अनुपम मित्तल ने Ola, Bigbasket, Rapido, Chalo, WhatFix से साथ-साथ 200 से अधिक कम्पनियों में इन्वेस्ट किया हुआ है।

अनुपम ने अपना MBA Operations और Strategic Management में Boston कॉलेज USA से पूरा किया है। इन्होंने 1997 में shaadi.com को बनाया। shaadi.com के पहले ये Microstrategy में 4 साल तक प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।

अनुपम मित्तल शार्क टैंक इंडिया सीज़न 1 के जज भी रहे जहाँ इनके शांत स्वभाव ने लोगों को काफ़ी प्रभावित किया। ये किसी भी डील में इन्वेस्ट करने से पहले उसको अच्छे से सुनते थे और बिसनेस के हवाले से सभी बिंदुओं पर काफ़ी अच्छे से विचार करते थे तब जाकर ये अपनी डील रखते थे।


इसे भी पढ़ें – दुनिया की पहली मैचमेकिंग वेबसाइट की बनने की कहानी


गजल अलग – Ghazal Alagh

गजल अलग Mamaearth की कोफाउंडर और CEO ( Cheif Mama ) है। गजल ने 2010 में पंजाब यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया । इसके बाद इन्होने School of Visual Arts से अपना Intensive Summar Course पूरा किया। इन्होने 2013 में New York Academy of Arts से Figurative Arts की भी पढाई की हुई है।

Mamaearth के पहले गजल एक corporate ट्रेनर थी। 2016 में गजल ने वरुण अलग के साथ मिलकर Mamaearth की शुरुआत की। Mamaearth एक केमिकल फ्री कॉस्मेटिक ब्रांड है, जो स्किन, हेयर व बेबी केयर प्रोडक्ट बनाते हैं।

शार्क टैंक इंडिया ने एक Women Entrepreneur के रूप में गजल को अपने शो में जगह दी। शार्क टैंक इंडिया से ही गजल को एक नयी पहचान मिली। Mamaearth तो काफी सालों से मार्केट में छाया हुआ था लेकिन अब गजल को भी इस शो ने एक नयी पहचान प्रदान की है।


इसे भी पढ़ें – घटिया बेबी स्किन प्रोडक्ट से परेशान दम्पत्ति ने शुरू किया स्टार्टअप


विनीता सिंह – Vineeta Singh

विनीता सिंह SUGAR Cosmetics की कोफाउंडर और CEO हैं। इनका जन्म दिल्ली के एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था। विनीता ने IIT मद्रास से अपनी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद विनीता बिज़नेस स्टडीज के लिए IIM अहमदाबाद चली गईं।

विनीता ने अपने सपने के लिए 1 करोड़ का जॉब ऑफर ठुकरा दिया और 2015 में कौशिक मुखर्जी के साथ मिलकर SUGAR Cosmetics की शुरुआत की।

विनीता सिंह को शार्क टैंक इंडिया ने अपने शो पर जज के तौर पर चुना और इन्होंने भी लोगों को “आप पुणे से है” वाले डायलॉग से काफी मनोरंजन किया।


इसे भी पढ़ें – 1 करोड़ का पैकेज छोड़कर शुरू किया कॉस्मेटिक्स का बिजनेस, 550 करोड़ का सालाना टर्नओवर


नमिता थापर – Namita Thapar

नमिता थापर Emcure Pharmaceuticals की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। नमिता ICAI ( Institute of Chartered Accountants of India ) से एक CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट) भी हैं। इन्होंने Duke University के Fuqua School of Business से MBA की डिग्री हासिल की है।

नमिता ने Guidant Corporation, USA के लिए लगभग 6 साल तक काम किया और उसके बाद ये Emcure में CFO के पद पर कार्यभार संभाला।

शार्क टैंक इंडिया ने इनके बिज़नेस में इनके योगदान की वजह से ही अपने शो में जगह दी। इनके द्वारा बोले गए कुछ डायलॉग ( मेरे पास Phar-Ma हैं, इसमें मेरी expertees नहीं है So I am Out For Now ) काफी पॉपुलर हुए।

शार्क टैंक इंडिया के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

सीजन 1 – शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 में 85000 एप्लीकेशन प्राप्त हुए और इनमें से केवल 198 लोगों को ही शार्क्स के सामने अपना बिज़नेस आईडिया सुनाने का मौका मिला। 67 लोगों को शार्क्स की तरफ से 42 करोड़ की फंडिंग भी प्राप्त हुई।

सीजन 2 – शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 ने लोगों को बहुत प्रभावित किया। जिसके बाद इंटरनेट पर सीजन 2 की मांग लगातार तेज होने लगी। इसी बीच इस शो के मेकर्स ने भी लोगों की डिमांड को देखते हुए सीजन 2 के रजिस्ट्रेशन के लिए एक वीडियो जारी कर दी।

कोई भी Entrepreneur Sony Liv App के माध्यम से शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के लिए अप्लाई कर सकता है।

शार्क टैंक इंडिया के सारे एपिसोड कब और कैसे से देखे?

शार्क टैंक इंडिया के राइट Sony Tv India के पास है और आप शार्क टैंक सीजन 1 के सभी एपिसोड Sony Liv App और वेबसाइट पर कभी भी और कहीं से भी बिल्कुल मुफ्त में भी देख सकते हैं।

शार्क टैंक इंडिया इतना ज्यादा पॉपुलर क्यों हुआ?

भारत देश का यह इतिहास रहा है की पहले यहाँ के लोगों को नौकरी करना पसंद नहीं था। लोग नौकरी करने से अच्छा खेती करना पसंद करते थे लेकिन समय बदला और औद्योगीकरण ने लोगों को अपनी तरफ खींच लिया।

आज भी आप अगर किसी भारतीय से पूछोगे तो वो भले ही नौकरी करता हो लेकिन उसके मन में एक बार ये इच्छा ज़रूर होती है कि वो कोई अपना काम या बिज़नेस करे। हर भारतीय में एक Entrepreneur बसा है बस सही मार्गदर्शन की जरूरत है।

शार्क टैंक इंडिया के भारत में पॉपुलर होने के कुछ कारण इस प्रकार है –

  1. भारत एक युवा देश है जहाँ पर पूरी जनसंख्या का 50% तो केवल 25 साल के युवा है। युवाओं के अंदर एक अलग जोश है, कुछ कर गुजरने का जज्बा है और भारत को आगे ले जाने का हुनर है।
  2. भारत हमेशा से Entrepreneurs का देश रहा है, पहले यहाँ कोई किसी की नौकरी नहीं करता था सब अपने अपने काम, खेती और व्यापार करके अपना जीवन चलाते थे। यही कारण है आज भी लोगों में अपना काम करने की चाहत भरी हुई है और इस शो ने इस चाहत को जगाने का काम किया है।
  3. हर गाँव, शहर, कस्बों तक इंटरनेट की पहुंच होने के कारण लोगों तक यह शो पहुंच पाया जिसने हर प्रकार के लोगों को स्टार्टअप और बिज़नेस के पीछे की सच्चाई को सरल भाषा में दिखाने का काम किया।
  4. सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर यह शो काफी ज्यादा शेयर किया गया जिसके कारण इसकी पॉपुलैरिटी बहुत ही कम समय काफी ज्यादा बढ़ गई।
  5. अमन गुप्ता और अश्नीर ग्रोवर के बीच होने वाली बहस को भी लोगों ने बहुत पसंद किया। अश्नीर और अमन बिज़नेस डील को पाने के लिए अपना पूरा प्रयास करते थे जिससे उनके बीच बहस हो जाती थी जिसका लोगों ने खूब आनंद उठाया।
  6. अश्नीर के द्वारा बोले गए डायलॉग को Meme Pages ने बहुत इस्तेमाल किया जिससे अश्नीर युवाओं में रातों रात पॉपुलर हो गए।

शार्क टैंक इंडिया का भविष्य क्या है?

भारत एक युवा देश हैं और इस समय युवाओं में स्टार्टअप और बिज़नेस को लेकर काफी उत्साह है। प्रधानमंत्री के द्वारा आत्मनिर्भर भारत की पहल ने भी युवाओं का उत्साह बढ़ाने का काम किया है। आत्मनिर्भर भारत के तहत सरकार ने स्टार्टअप और बिज़नेस से सम्बन्घित काफी योजनायें भी लागू की है जिसका लाभ भी काफी लोग उठा रहे है।

शार्क टैंक इंडिया ने भी आत्मनिर्भर भारत को सफल बनाने में एक अहम किरदार निभाएगा। शार्क टैंक इंडिया लोगों को स्टार्टअप और फंडिंग की जानकारी आसान भाषा में प्रदान करता है इसीलिए इस शो को देश के हर वर्ग के लोग देख व समझ पाते हैं।

लोगों के बीच स्टार्टअप और बिज़नेस की बढ़ती समझ से शार्क टैंक इंडिया की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ने वाली है और इसका भविष्य भी काफी उज्जवल होने वाला है।


Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Important Information:  Important Information: हम किसी भी तरह की Paid Tips या Advise नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी स्टॉक को खरीदने की सलाह भी नहीं देते बड़े पब्लिकेशन के द्वारा दी गई जानकारी को हमारे द्वारा पुन अधिक जानकारी के साथ प्रकाशित करते हैं। हम किसी भी तरह की भ्रामक सूचना भी साझा नहीं करते हैं। ध्यान दें कि हम किसी भी प्रकार की Tips और Advise किसी शेयर को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं

हमारी टीम से बात करने के लिए मेल करे info.avsvishal@gmail.com

Similar Posts

23 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *