हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े Join Now
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े Join Now

बिजनेस क्या है? और यह कितने प्रकार का होता है?

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े Join Now
हमारे Telegram ग्रुप से जुड़े Join Now

आपने कभी न कभी अपने आस-पास या किसी जानने वाले के मुँह से बिजनेस शब्द को जरूर सुना होगा l लोगों में बिजनेस शब्द काफी प्रचलित है लेकिन ज्यादातर लोगों को इस बारे में बहुत कम ज्ञान है कि बिजनेस क्या है? और यह कितने प्रकार का होता है? तथा इसे करने के फायदे व नुकसान क्या-क्या है? और कैसे एक बिजनेस पैसों से सम्बंधित आपकी सभी समस्याओं को दूर कर सकता है l

बिजनेस एक अंग्रेजी शब्द है जिसका हिंदी मतलब व्यवसाय या व्यापार होता है l बिजनेस भले ही एक अंग्रेजी शब्द है लेकिन भारत में ज्यादातर लोग बोलचाल में इसी शब्द का इस्तेमाल करते है इसीलिए हम भी इस पूरे लेख में बिजनेस शब्द का ही इस्तेमाल करेंगे l

बिजनेस - Business
बिजनेस – Business

2016 के आंकड़ों के अनुसार भारत में कुल 2.15% लोग सरकारी नौकरी कर रहे थे l कुछ आंकड़ों के अनुसार 3.54% लोग आर्गनाइज्ड प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कर रहे है और 58% लोग पूरी तरीके से कृषि पर आश्रित है l बाकि बचे लोग या तो कोई न कोई दुकान, छोटे बिजनेस, बड़े बिजनेस या दिहाड़ी करके पैसे कमा रहे है l

इन आंकड़ों से आपको थोडा बहुत अंदाजा तो हो ही गया होगा कि देश कौन चला रहा है l आप जहाँ पर रहते है वहां कितने लोग सरकारी या प्राइवेट नौकरी करते है इसको आप अपने उंगुलियों पर गिन सकते है l छोटे व बड़े बिजनेस से मिलने वाले टैक्स से ही सरकार अपने कर्मचारियों को वेतन देती है l

बिजनेस क्या है?

प्रत्येक व्यक्ति को रोजाना अपनी जीविका को चलाने के लिए कुछ जरूरी उत्पादों की आवश्यकता पड़ती है l लोग इन उत्पादों को दुकान, बाज़ार या फिर किसी मॉल से खरीदते है l और जब लोग इन उत्पादों को वहां से खरीदते है तो इससे उस कंपनी, दुकानदार और उत्पाद बनाने वाले व्यक्तियों को फायदा होता है l उत्पाद बनाने व ग्राहकों तक इन उत्पादों को पहुचाने और उनको बेचकर उससे लाभ कमाने की गतिविधि को बिजनेस या व्यवसाय कहा जाता है l

“किसी व्यक्ति विशेष, फैक्ट्री या कम्पनी द्वारा उत्पादों को बनाकर लोगों को बेचकर उससे लाभ कमाने की गतिविधि को ही साधारण भाषा में बिजनेस या व्यवसाय कहा जाता है l”

ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि देश में टाटा, बिरला अम्बानी जैसे बड़े लोग ही बिजनेस कर रहे है और बाकि लोग उनके नीचे काम कर रहे है l लेकिन ये एक गलत भ्रांति है l एक ठेले वाले से लगाकर टाटा, बिरला, अम्बानी तक सभी लोग बिजनेस कर रहे है बस हमें इस बारे में ज्यादा जानकारी ही नहीं है l

हर समस्या के कुछ न कुछ निवारण होते है और हर निवारण एक नए बिजनेस की उत्पत्ति का कारण बनता है l या फिर हर जरूरत की पूर्ति किसी न किसी उत्पाद या सर्विस से होती है और बिजनेस के होने की सम्भावना भी अधिक होती है l

कुछ छोटे व बड़े बिजनेस के उदाहरण-

  • आपको जीने के लिए हर रोज भोजन की आवश्यकता होती है और भोजन बनता है सब्जियों से l किसान सब्जियों को उगाता है और आप जैसे सभी लोगों को बेचकर उससे लाभ कमाता है l यहाँ आपकी जरूरत किसान ने पूरी की और इसके बदले में उसने आपसे पैसे लेकर लाभ कमाया l किसान की यह गतिविधि भी एक बिजनेस ही है l
  • आप रोज खाना खाने के अलावा चाय पीते है, बतासे खाते है, पिज़्ज़ा, बर्गर खाते है l तो ये भी लोगों की जरूरते है जिसे कोई न कोई ठेलेवाला या रेस्टोरेंट वाला दूर करता है l ठेलेवाला व रेस्टोरेंट वाले आपकी जरूरतों को उनके द्वारा बनाये उत्पादों के जरिये पूरा करते है और उसके बाद आपसे पैसे लेकर उनसे लाभ कमाते है l तो इसी प्रकार हर ठेलेवाला और रेस्टोरेंट वाला अपनी जगह पर एक बिजनेस ही कर रहे है l
  • आप अपने समय को बचाने के लिए साइकिल, बाइक या कार खरीदते है जिसे आप दुकान या शोरूम से खरीदते है l आपकी इस जरूरत को बड़ी-बड़ी कंपनियों की साइकिल, बाइक व कार पूरी करती है जिसे बेचकर ये कंपनियां आपसे लाभ कमाती है l तो ये कंपनियां काफी बड़े स्तर पर अपने बिजनेस को चलाती है l

तो ऊपर दिए गए उदाहरण से आप समझ पा रहे होंगे कि आपके गली के ठेलेवाले से लगाकर टाटा, अम्बानी तक सभी लोग बिजनेस ही कर रहे है l

बिजनेस का उद्देश्य क्या है?

बिजनेस करने का अहम् उद्देश्य बहुत सारे पैसे कमाना है l लोगों को जितना ज्यादा सामान जितने ज्यादा समय के लिए बेचते है उतना ही फायदा देखने को मिलता है l लेकिन जो लोग सिर्फ इसी भावना के साथ बिजनेस की शुरुआत करते है वो कुछ ही समय बाद अपना बिजनेस बंद कर देते है क्योंकि उनको इससे लाभ ही नहीं मिलता l

कुछ सालों पहले तक इस मानसिकता के साथ बिजनेस करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते थे लेकिन आज ऐसा नहीं है l पहले लोग कम जागरूक थे उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता था कि वो किससे, क्या खरीद रहे है l

लेकिन आज लोगों को पता होता है कि उन्हें क्या खरीदना है और किससे खरीदना है? आज लोगों के पास विकल्प की कमी नहीं है l अगर लोगों को अच्छी क्वालिटी का सामान एक जगह पर नहीं मिलता है तो वो कही और से खरीद लेते है l

आइये जानते है कि अगर आपको आज के समय में नए बिजनेस की शुरुआत करना है तो उसके लिए आपका उद्देश्य क्या होना चाहिए?

समस्या और जरूरत- हर बिजनेस या तो किसी समस्या को दूर कर रहा है या फिर किसी न किसी की जरूरतों को पूरा कर रहा है l अगर आप भी बिजनेस करना चाहते है आपको भी इन्हीं दो महत्वपूर्ण बातों पर ज्यादा ध्यान देना होगा l

हर समस्या का निवारण एक नए बिजनेस को जन्म देता है l यदि आपके पास भी कोई ऐसा प्रोडक्ट है जो लोगों की समस्याओं को दूर कर सकता है तो फिर आप इस अवसर को बिजनेस में बदल सकते है l

जैसे-जैसे लोगों के पास पैसे आ रहे है लोगों की जरूरतें भी बढ़ती जा रही है l अगर आपका प्रोडक्ट या बिजनेस किसी की जरूरतों को पूरा करता है तो आप भी इस अवसर को बिजनेस में बदल सकते है l

उदाहरण- आज की बड़ी-बड़ी E-Commerce कंपनिया जैसे Amazon, Flipkart लोगों की जरूरतों को पूरा किया है और जो लोग घर से बाहर जाकर सामान नहीं खरीद सकते थे उनको उनके ही स्थान पर सामान भेजकर इस समस्या को भी दूर कर दिया l


इसे भी पढ़े – घर बैठे बस ये 3 बिजनेस कर लीजिये और 1 लाख रूपये महीना कमाइए


बिजनेस करने के क्या फायदे है?

हर इन्सान बिजनेस केवल फायदे के लिए नहीं करता है कुछ लोग केवल समाज में परिवर्तन लाने के लिए या कुछ अच्छा काम करने के लिए बिजनेस करते है l हाँलाकि बिजनेस करने से इन्सान को काफी ज्यादा सुविधा, पैसे व ख्याति भी मिलती है लेकिन उसके साथ ही संघर्ष भी करना पड़ता है जिसके बारे में कोई बात नहीं करता है l

चलिए बिजनेस से मिलने वाले कुछ फायदों के बारे में बात करते है-

  • बिजनेस में आप खुद मालिक होते है और आप बिजनेस के माध्यम से खुद को रोजगार देते है साथ ही साथ और लोगों को भी रोजगार प्रदान करते है l
  • बिजनेस में आप कमाई के कई तरीके खोज सकते है l आप कमाई के लिए केवल एक साधन पर आश्रित न होकर कई रास्ते खोल सकते है l
  • आप अपने हिसाब से अपने काम के घंटे तय कर सकते है l आप कम काम कर सकते है या फिर हद से ज्यादा भी काम कर सकते है l
  • आप एक बिजनेस से कमाए हुए पैसों से एक से अधिक बिजनेस भी खोल सकते है और उन्हें स्टार्टअप या शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके उससे और भी ज्यादा मुनाफा कमा सकते है l
  • बिजनेस करने वाले लोग सरकार को काफी टैक्स जमा करते है इसीलिए सरकार भी इन्हें नौकरी वालों से ज्यादा सुविधायें प्रदान करती है l


इसे भी पढ़ें – 21 साल के युवा ने कम दाम पर दवाई बेचकर बना डाली 500 करोड़ की कंपनी


बिजनेस करने के नुकसान क्या है?

बिजनेस करने के जितने फायदे है उतने ही उसके नुकसान भी है l नौकरी में आपका समय व सैलरी फिक्स होता है l आप जितने घंटे काम करते है आपको उसी के हिसाब से सैलरी भी मिलती है लेकिन बिजनेस में ऐसा बिलकुल नहीं होता है l

चलिए बिजनेस से मिलने वाले कुछ नुकसान के बारे में बात करते है-

  • हर कोई इन्सान बिजनेस शुरू नहीं कर सकता है l किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए उसमें शुरूआती लागत की आवश्यकता होती है l
  • इसकी कोई भी गारंटी नहीं होती कि आपका बिजनेस पहली बार में ही सफल हो जाये l
  • बिजनेस में आप खुद मालिक होते हो इसीलिए मुनाफे के साथ-साथ घाटे की जिम्मेदारी भी आपको ही उठानी पड़ती है l
  • बिजनेस में आपको किसी नौकरी वाले से दोगुना भी काम करना पड़ सकता है और आप इसकी शिकायत भी किसी से नहीं कर सकते क्योंकि इसके मालिक भी आप होते है l
  • बिजनेस को शुरू करने से सफल बनाने तक काफी संघर्षों का सामना करना पड़ता है जो कि हर इन्सान नहीं झेल सकता है l
  • बिजनेस में आपको अपने दिमाग का पूर्ण इस्तेमाल करना होता है, जिससे आपको सिरदर्द या तनाव की भी समस्या हो सकती है l


इसे भी पढ़ें – 1800 करोड़ की कंपनी मात्र 90 करोड़ रुपये में बिकी, रतन टाटा ने भी किया था निवेश…


बिजनेस कितने प्रकार के होते है?

बिजनेस क्या है इसके बारे में तो आपको जानकारी मिल ही गयी होगी लेकिन बिजनेस के बारे में और भी जानना आपके लिए बेहद जरूरी है, नहीं तो बाद में आपको बिजनेस को करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है l अब हम बात करते है कि बिजनेस कितने प्रकार के होते है?

बिजनेस के प्रकार कोई निश्चित संख्या में बता पाना थोड़ा मुश्किल है क्युकी समय के साथ-साथ बिजनेस करने के तरीके और प्रकार बदलते रहते है l

1. उत्पादक / विनिर्माण बिजनेस (Manufacturing Business)

फक्ट्रियों, कारखानों या घरों में प्रोडक्ट या उत्पाद को बनाने की प्रक्रिया उत्पादक / विनिर्माण बिजनेस के अंतर्गत होती है l इस बिजनेस में बाजार की जरूरतों के हिसाब से नए-नए उत्पाद तैयार किये जाते है और इसके बाद लागत में अपना लाभ जोड़कर इन्हें बाजार में अच्छे दामों पर बेचा जाता है l

उत्पादक / विनिर्माण बिजनेस के फायदे

  • आप केवल उन्ही उत्पादों का निर्माण कर सकते है जिनकी बाजार में मांग ज्यादा है l
  • उत्पाद को बनाने वाले को पता होता है कि इसको बनाने में कितना खर्चा आ रहा है इसीलिए वो अपने हिसाब से ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा सकता है l
  • आपको केवल बाजार की जरूरत व उत्पाद की गुणवत्ता को ध्यान में रखकर अपने बिजनेस को चलाना होता है बाकि काम वितरक और रिटेलर संभाल लेते है l
  • इस बिजनेस के माध्यम से आप लोगों को रोजगार भी प्रदान कर सकते है l


उत्पादक / विनिर्माण बिजनेस के नुकसान

  • इस बिजनेस के लिए आपको अच्छे खासे पैसों की जरूरत होती है l
  • आपको जमीन की जरुरत पड़ती है व बिल्डिंग का भी निर्माण करवाना पड़ता है l
  • उत्पाद को बनाने में इस्तेमाल होने वाली बड़ी-बड़ी व महँगी मशीनों को भी खरीदना पड़ता है l
  • पानी, बिजली व लेबर का भी खर्चा उठाना पड़ता है l
  • उत्पाद के बेकार निकलने पर आपको उसके नुकसान की भी भरपाई करनी पड़ती है l

2. खरीद एवं बिक्री बिजनेस ( Merchandise Business )

इस बिजनेस में किसी भी सामान को सस्ते रेट में खरीदकर अच्छे रेट पर बेचा जाता है l इस बिजनेस में उत्पाद की खरीद व बिक्री होती है इसीलिए इसको खरीद व बिक्री बिजनेस भी कहा जाता है l इस बिजनेस में उत्पाद को बनाने की सिरदर्दी नहीं होती है l बने बनाये उत्पाद को सीधा उत्पादक या फिर डिस्ट्रीब्यूटर से खरीदकर ग्राहकों को बेचा जाता है l

a. वितरक बिजनेस (Distributor Business)
इस बिजनेस में आप उत्पाद को सीधे उत्पादक से खरीदते है और उसमे अपना लाभ जोड़कर रिटेलर व ग्राहक को बेचते है l आप किसी भी छोटी या बड़ी कंपनी के रिटेलर बन सकते है और अपने क्षेत्र में उस उत्पाद को रिटेलर तक पहुँचाने के लिए कंपनी की मदद कर सकते है जिससे आप अच्छा-खासा लाभ भी कमा सकते है l

b. खुदरा / फुटकर बिजनेस (Retail Business)
इस बिजनेस में उत्पादक या डिस्ट्रीब्यूटर से सीधे सामान खरीदा जाता है और आगे इसे ग्राहकों को बेचा जाता है l किराने की दुकान, मेडिकल स्टोर, कपड़े की दुकान, गिफ्ट की दुकान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकान आदि इसी बिजनेस के अंतर्गत आते है l बाजार में ज्यादा बिक रहे उत्पादों को आप खरीदकर उन्हें अच्छे दामों में पर बेचकर इनसे अच्छा लाभ ले सकते है l

खरीद एवं बिक्री बिजनेस के फायदे

  • इसमें आपको उत्पाद / प्रोडक्ट को बनाने की सिरदर्दी नहीं होती l
  • बाजार में ज्यादा बिक रहे उत्पाद अच्छे दामों पर बेचकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है l
  • इसमें आप ज्यादा से ज्यादा उत्पाद को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है l

खरीद एवं बिक्री बिजनेस के नुकसान

  • कभी-कभी उत्पाद जल्दी नहीं बिकता जिसकी वजह से वह उत्पाद खराब हो जाता है और आपको उसकी भरपाई करनी पड़ती है l
  • सामान को रखने के लिए जगह, बिजली आदि की भी जरूरत होती है l
  • सामान खराब निकलने पर ग्राहक उसकी शिकायत आपके पास लेकर आते है l

3. हाइब्रिड बिजनेस (Hybrid Business)

उत्पाद को निर्माण के साथ-साथ ग्राहकों को बेचना तथा अन्य सेवायें प्रदान करना हाइब्रिड बिजनेस के अंतर्गत आता है l इस बिजनेस में उत्पाद / प्रोडक्ट को बनाने के साथ-साथ तुरंत ही उनको ग्राहकों को बेचा जाता है l और ग्राहकों का अच्छा महसूस कराने के लिए माहौल भी प्रदान किया जाता है l

उदाहरण– फास्ट फूड की दुकान, चाय की दुकान, पान की दुकान, रेस्टोरेंट, हलवाई की दुकान आदि

हाइब्रिड बिजनेस के फायदे

  • इस बिजनेस की मदद से आप खुद का काम करके खुद के मालिक बन सकते है l

हाइब्रिड बिजनेस के नुकसान

  • इस बिजनेस में आप ही मालिक होते है इसीलिए फायदा व नुकसान आपको ही झेलना पड़ता है।
  • यह आपका बिजनेस है इसीलिए आपके लिए कोई समय की पाबन्दी नहीं होती है आपको पूरा दिन भी काम करना पड़ सकता है l

4. सेवा बिजनेस (Service Business )

इस बिजनेस में ग्राहकों को कुछ भी बेचा नहीं जाता बल्कि उनकी सेवा की जाती है या कुछ सुविधा प्रदान की जाती है l इस बिजनेस में लोगों को अच्छा महसूस कराने व अच्छा माहौल प्रदान करने का पैसा लिया जाता है l

उदाहरण– होटल, सैलून, ब्यूटी पार्लर, ट्रासपोर्ट कंपनी, घर बनाने वाले मिस्त्री, स्कूल, कॉलेज आदि l

सेवा बिजनेस के फायदे

  • इसमें आप एक स्किल सीखकर भी अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते है l
  • आप अपने सुविधा व सेवा के अनुसार ग्राहक से अच्छा मुनाफा भी कमा सकते है l

सेवा बिजनेस के नुकसान

  • बिना स्किल सीखे आप इस बिजनेस की शुरुआत नहीं कर सकते है l

5. फ्रैंचाइजी बिजनेस (Franchise Business)

जब आप किसी बड़ी कंपनी की फ्रैंचाइजी खरीदकर उसी तरह की दिखने वाली शॉप या रेस्टोरेंट खोलते है तो यह फ्रैंचाइजी बिजनेस कहलाता है l आजकल यह बिजनेस मॉडल काफी प्रचलित व फायदेमंद है क्योंकि इसमें आप पहले से प्रचलित कंपनी की फ्रैंचाइजी लेते है जिससे आपके असफल होने के चांस काफी कम होते है l

उदाहरण- MacDonald, KFC, Domino’s, चाय सुट्टा बार, wow मोमो आदि सभी काफी प्रचलित ब्रांड है जिनकी फ्रैंचाइजी लेकर आप अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते है l

फ्रैंचाइजी बिजनेस के फायदे

  • इस बिजनेस में आपको मार्केटिंग करने की आवश्यता नहीं होती है l क्योंकि लोगों को आपके बिजनेस व कंपनी के बारे में पहले से ही पता होता है l
  • आपको ग्राहकों को लुभाने के लिए कोई भी डिस्काउंट नहीं देना पड़ता, क्योंकि प्रोडक्ट के रेट पहले से ही तय होते है और सभी जगह इनके रेट एक ही होते है l

फ्रैंचाइजी बिजनेस के नुकसान

  • इस बिजनेस के लिए आपको शुरुआत में अच्छे-खासे पैसों की जरूरत होती है l
  • आप इस बिजनेस को ऐसे जगह नहीं खोल सकते है जहाँ लोगों को इस ब्रांड या कंपनी के बारे पता न हो l

बिजनेस में मालिकाना हक के रूप (Forms of Business Ownership)

बिजनेस में काम को देखते हुए उनके उद्देश्यों, दायित्व, प्रतिनिधित्व के आधार पर कुछ रूपों में बाँटा गया है जो निम्न प्रकार से है-

एक मालिक (Sole Proprietorship)

जब बिजनेस किसी एक इन्सान के द्वारा चलाया जाता है तो उस बिजनेस का मालिकाना हक उसी इन्सान के पास रहता है l बिजनेस के सारे मुनाफे, घाटे, लेनदेन सभी उसी इन्सान को देखने पड़ते है l

उदाहरण- फास्ट फूड, समोसा, चाय की दुकान आदि के मालिक

साझेदारी (Partnership)

जब कोई भी बिजनेस एक से अधिक लोगों द्वारा शुरू किया जाता है तो उसमें किसी एक का मालिकाना हक नहीं होता है l बिजनेस के घाटे, मुनाफे और लेनदेन साझेदारी में सम्मिलित सभी लोगों को बराबर मिलते है l

निगम (Corporation)

सरकार या किसी कंपनी द्वारा शुरू की गयी छोटी या बड़ी संस्थाओं को निगम कहा जाता है l इस बिजनेस को चलाने में किसी भी आदमी का पूरी तरीके से सम्मिलित होना जरूरी नहीं है l
उदाहरण- गूगल, रिलायंस ग्रुप, टाटा ग्रुप, आदि

सीमित देयता कंपनी (Limited Liability Company)

जब किसी बिजनेस को साझेदारी व निगम की विशेषताओं के साथ बनाया जाता है तो इसे सीमित देयता कंपनी कहा जाता है l
उदाहरण– Pepsi-Cola

सहयोगी (Cooperative)

यह एक तरह का प्राइवेट बिजनेस है जिसको लोगों द्वारा उनके भलाई या फायदे के लिए चलाया जाता है l इसमें लोगो बहुत सारी सहकारी सुविधाएँ भी मिलती है l
उदाहरण– Corporative Banks

बिजनेस शुरू करने के लिए क्या महत्वपूर्ण है?

ज्यादातर लोगों को यहीं लगता है कि अगर उनके पास पैसा है तो वो एक बिजनेस खड़ा कर सकते है लेकिन सिर्फ पैसे होने से ही आप किसी बिजनेस को सफलतापूर्वक खड़ा नहीं कर सकते है, इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है l

समस्या या जरूरत ढूँढना

जहाँ समस्या और जरूरत है वहाँ एक नया बिजनेस खड़ा हो सकता है l इन्सान सामान नहीं खरीदता है बल्कि वो अपने समस्याओं के निवारण व उनकी जरूरतों की पूर्ति ढूंढता है l जो उत्पाद / प्रोडक्ट उनकी समस्याओं को दूर कर सकता है लोग उसे ही खरीदते है l लोगों को प्रतिदिन बहुत सारी वस्तुओं की जरूरत होती है और जो उत्पाद / प्रोडक्ट उनकी जरूरतों को पूरा करता है लोग उसे ही खरीदते है l

उदाहरण- शहरों में शुद्ध पानी की किल्लत थी व हर जगह उपलब्ध भी नहीं था लेकिन बिसलेरी ने इस समस्या को दूर कर दिया और एक बड़े बिजनेस की नींव रखी l

लोगों को अपने शरीर को ढकने के लिए कपड़ों की जरूरत होती है और बहुत सारे मॉल व दुकाने इस जरूरत को पूरी करके इनसे लाभ कमाते है l

बिजनेस आईडिया होना

अगर आपको पता है कि आपका बिजनेस किस समस्या को दूर करता है या किन लोगों की जरूरतों को पूरी करता है तो आपके पास एक बेस्ट बिजनेस आईडिया मौजूद है।

मार्केट रिसर्च करना

अगर आपने यह तय कर लिया है कि आपको कौन सा बिजनेस करना है तो आपको इसे शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च करना बहुत ही आवश्यक है l क्योंकि आप कोई भी ऐसा उत्पाद / प्रोडक्ट नहीं बना सकते है जिसकी बाजार में जरूरत ही न हो l

और आप ऐसा भी प्रोडक्ट नहीं बना सकते जो मार्केट में बहुत ज्यादा ही मात्रा में उपलब्ध हो l मतलब कि जो बिजनेस सभी कर रहे है उस बिजनेस को शुरू करना भी असफलता का एक कारण हो सकता है l

इसीलिए आपको बिजनेस शुरू करने से पहले इस बात की जानकारी ले लेनी है कि जिस उत्पाद / प्रोडक्ट पर आप काम करने जा रहे हो उसकी मार्केट में मांग कितनी है और उसको कितने लोग कर रहे है?

बिजनेस प्लान बनाना

अब आपने मार्केट रिसर्च भी कर ली अब आपको एक बिजनेस प्लान तैयार कर लेना है कि कैसे आप ये सारे काम को अंजाम देंगे l बिजनेस को शुरू करना ही केवल आपका लक्ष्य नहीं होना चाहिए बल्कि अपने उत्पाद / प्रोडक्ट को ज्यादातर लोगों तक पहुँचाना या उसको बेचना ज्यादा आवश्यक है l और लोगों को आपके उत्पाद से खुशी भी मिलनी चाहिए l यही सब बातें आपके बिजनेस को काफी लम्बे समय तक मार्केट में टिकने में मदद करेंगी l

बिजनेस को रजिस्टर करवाना

बहुत सारे बिजनेस को शुरू करने के लिए कुछ परमीशन, लाइसेंस या रेजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होती है जिसके बाद आप अपने काम को अंजाम दे सकते है l

बिजनेस की शुरुआत करना

अब समय होता है बिजनेस प्लान को सही से लागू करने की l आप जितनी अच्छी तरीके से अपने बिजनेस को चलाएंगे आपको उतना ही ज्यादा मुनाफा देखने को मिलेगा l

निष्कर्ष

इस आर्टिकल की मदद से बिजनेस क्या है? कितने प्रकार का होता है? बिजनेस के फायदे क्या होते है?नुकसान क्या होते है? आदि के बारे में आपको पता चला है l इस आर्टिकल के बारे में आप अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे l अगर आपका कोई सवाल है या कुछ सुझाव है तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बतायें l


इन्हें भी पढ़ें –


Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Important Information:  Important Information: हम किसी भी तरह की Paid Tips या Advise नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी स्टॉक को खरीदने की सलाह भी नहीं देते बड़े पब्लिकेशन के द्वारा दी गई जानकारी को हमारे द्वारा पुन अधिक जानकारी के साथ प्रकाशित करते हैं। हम किसी भी तरह की भ्रामक सूचना भी साझा नहीं करते हैं। ध्यान दें कि हम किसी भी प्रकार की Tips और Advise किसी शेयर को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं

हमारी टीम से बात करने के लिए मेल करे info.avsvishal@gmail.com

Leave a Comment