What is a blog and what is the difference between a blog and blogging

ब्लॉग क्या होता है? ब्लॉग और ब्लॉग्गिंग में क्या अंतर होता है?

पहले के लोग “ब्लॉग” केवल शौकिया बनाते थे और उस पर अपने अनुभव साझा करते थे लेकिन आज ब्लॉग केवल जानकारी का स्रोत नहीं है बल्कि ब्लॉग बनाकर आप ब्लॉग्गिंग के माध्यम से घर बैठे अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते है l

अनुमान यह है कि इन्टरनेट पर लगभग 40 करोड़ ब्लॉग है  और 70 लाख ब्लॉग पोस्ट हर दिन पब्लिश किये जाते है l आप सोच सकते है कि अगर इन्टरनेट से ब्लॉग हटा दिए जाए तो शायद इन्टरनेट कुछ भी न रहे l

जब आप सर्च इंजन में कुछ प्रश्न या समस्या लिखते है तब आपको कई सरे रिजल्ट अलग-अलग लिंक के रूप में दिखाई देते है। ये सभी लिंक आपको किसी न किसी ब्लॉग पोस्ट पर लेके जाती है जिन्हें “ब्लॉग पोस्ट” कहते है l

अलग-अलग शब्द टाइप करने पर अलग-अलग रिजल्ट मिलते है l आप सर्च इंजन पर कुछ भी टाइप कर दो लेकिन आपको कुछ न कुछ रिजल्ट जरूर देखने को मिलेंगे l

ब्लॉग क्या है उदाहरण सहित समझे?

इन्टरनेट पर स्थित एक ऐसा स्थान जहाँ पर आप अपनी भावनाओ, अनुभव व जानकारी को किसी अन्य व्यक्ति को शब्दों, फोटो और विडियो के द्वारा व्यक्त करते है इसे सरल भाषा में “ब्लॉग” कहा जाता है l इसे “ऑनलाइन डायरी” भी कहा जाता है l

ब्लॉग को शुरुआत में “वेबलॉग” भी कहा जाता था क्युकी “वेब” का अर्थ होता है “इन्टरनेट” और “लॉग” का अर्थ होता है “अभिलेख” अर्थात ऐसा अभिलेख जो इन्टरनेट पर पाया जाता हो l बाद में इसे छोटा कर दिया गया और अब वेबलॉग केवल “ब्लॉग” नाम से जाना जाता  है l

Facebook, Instagram, Twitter, LinkedIn ये सभी भी सार्वजनिक रूप से इस्तेमाल किये जाने वाले ब्लॉग है l

  • Facebook में हर कोई अपना ब्लॉग बना सकता है l Facebook सबके लिए फ्री है और कोई भी इसमें अपनी ID बना सकता है l आपको अपनी ID में एक डैशबोर्ड मिलेगा जहाँ पर आपके द्वारा लिखे गए पोस्ट, फोटोज, Videos सबको दिखाई देंगी l
  • Instagram एक प्रचलित विडियो प्लेटफार्म है l यहाँ पर आप फोटो और विडियो के माध्यम से लोगों को अपने कंटेंट के बारे में जानकारी दे सकते हो l
  • Twitter फेमस एक्टर्स और राजनेताओ के द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे प्रचलित प्लेटफार्म है l आप ट्विटर के माध्यम से भी अपने विचारों को लोगों के सामने रख सकते है l यहाँ ज्यादातर टेक्स्ट का इस्तेमाल किया जाता है और ट्विटर में हम पोस्ट को “Tweets” कहते है l
  • LinkedIn प्रोफेशनल्स के द्वारा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है l अगर आपको किसी सब्जेक्ट में अच्छा ज्ञान है तो आप LinkedIn की मददसे अपना ज्ञान साझा भी कर सकते है l LinkedIn में आप अपने काम से related जॉब्स भी खोज सकते है l

अगर आप इन सभी प्लेटफार्म का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो आप अपना खुद का भी ब्लॉग बना सकते है l आप अपना ब्लॉग Blogger.com की मदद से फ्री में भी बना सकते है l

यदि आपको प्रोफेशनल ब्लॉग बनाना है तो आप WordPress का भी सहारा ले सकते है l WordPress की मदद से आप Facebook, Instagram, Twitter, LinkedIn जैसा ही एक नया प्लेटफार्म बना सकते है और उस ब्लॉग में आप अपने अनुभव को टेक्स्ट, इमेज और videos के माध्यम से शेयर कर सकते है l

ब्लॉग पोस्ट क्या है?

जब किसी आर्टिकल को टेक्स्ट, इमेज, विडियो के माध्यम से ब्लॉग पर प्रकाशित किया जाता है तो इसे “ब्लॉग पोस्ट” कहा जाता है l

हर ब्लॉग पोस्ट की अपनी एक लिंक होती है जिसे आप WhatsApp, Facebook आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है l जब कोई भी इस लिंक पर क्लिक करेगा तो वह आपके द्वारा शेयर किये गए ब्लॉग पोस्ट पर पहुच जायेगा l

ब्लॉग लेखन क्या है?

जब आप अपने ब्लॉग के लिए अलग अलग टॉपिक पर अलग अलग आर्टिकल लिखते है तो इसे “ब्लॉग लेखन” कहते है l

ब्लॉग कितने प्रकार के होते है और ब्लॉग होने के क्या फायदे होते है?

हेल्थ, वेल्थ और रिलेशनशिप ही तीन प्रमुख केटेगरी है जिनके अन्दर कई छोटी-छोटी केटेगरी आती है l इनके अलावा Hobbies (आदतें) और Spirituality (अध्यात्म) भी नयी केटेगरी के रूप में सामने आई है l

इसका कोई फिक्स नंबर नहीं है कि ब्लॉग कितने प्रकार के होते है l जिसको जो पसंद होता है वो उसी बारे में ही लिखने लगता है ।

  • फ़ूड ब्लॉग
  • फैशन ब्लॉग
  • यात्रा ब्लॉग
  • राजनीतिज्ञ ब्लॉग
  • लाइफ स्टाइल ब्लॉग
  • टेक्नोलॉजी ब्लॉग
  • न्यूज़ ब्लॉग
  • फिटनेस ब्लॉग
  • बिज़नस ब्लॉग
  • फाइनेंस ब्लॉग

ये कुछ प्रचलित ब्लॉग के प्रकार थे l अगर आपका इंटरेस्ट इन टॉपिक्स से कुछ अलग है आप उन टॉपिक्स पर भी लिख सकते है l आप एक या एक से अधिक टॉपिक्स पर भी लिख सकते है l

ब्लॉग के फायदे 

पहले लोग ब्लॉग केवल शौक के लिए बनाते थे लेकिन आज ब्लॉग होने के मायने पूरी तरह से बदल चुके है l पहले आप केवल अपने ब्लॉग पर टेक्स्ट ही लिख सकते थे लेकिन अब आप अपने ब्लॉग पर इमेज, विडियो को भी सम्मिलित कर सकते है और आप अपने रीडर्स को ईमेल के माध्यम से कोई भी पोस्ट या जानकारी भी शेयर कर सकते है l

अगर आप आज ब्लॉग बनाते है तो आपको निम्न प्रकार के फायदे मिल सकते है –

  • अपने विचारों को साझा कर सकते है l
  • अपने अनुभव को साझा कर सकते है l
  • अपनी लाइफस्टाइल के बारे में बता सकते है l
  • लोगों को जानकारी प्रदान कर सकते है l
  • लोगों को बहुत कुछ सिखा सकते है l

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते है?

आजकल लोग पर्सनल व प्रोफेशनल दोनों तरह के ही ब्लॉग बनाते है और लोगों के साथ जानकारी साझा करते है l यदि आपके ब्लॉग पर नियमित रूप से ट्रैफिक आता है तो आप निम्न तरीके से अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है –

  • Google AdSense से अपने ब्लॉग पर Ads लगाकर
  • Sponsored पोस्ट लिखकर
  • फिजिकल प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके
  • डिजिटल प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके
  • अपना प्रोडक्ट प्रमोट करके
  • अपना कोर्स बनाकर
  • अपनी सर्विसेज बेचकर

इसे भी पढ़े – फ्रीलांसिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाते है?

ब्लॉग्गिंग क्या है?

एक ब्लॉग को चलाने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर नियमित रूप से आर्टिकल लिखने होते है, ब्लॉग पोस्ट का SEO करना पड़ता है, backlinks बनानी पड़ती है, और ब्लॉग पोस्ट को शेयर करके ट्रैफिक भी लाना होता है इस पूरी प्रक्रिया को “ब्लॉग्गिंग” कहा जाता है l

यदि आपको ब्लॉग्गिंग में दिलचस्पी है और आपको भी ब्लॉग्गिंग करनी है तो आप भी इन स्टेप को फॉलो करके ब्लॉग्गिंग कर सकते है-

Step 1 सबसे पहले आप एक प्लेटफार्म (Facebook, Instagram, Twitter, LinkedIn या फिर अपना ब्लॉग ) को चुने जिसपर आपको ब्लॉग्गिंग करनी है l
Step 2 अब आपको अपने ब्लॉग के लिए नियमित रूप से ब्लॉग पोस्ट लिखने होंगे l
Step 3 अब अपने ब्लॉग पोस्ट का SEO (search engine optimization) होगा l
Step 4 अब आपको अपने ब्लॉग पोस्ट को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करना होगा l
Step 5 इन सभी प्रक्रियायों के बाद आपके ब्लॉग पर शुरूआती ट्रैफिक आने लगेगा l
Step 6 जब आपके ब्लॉग पर 25 ब्लॉग पोस्ट हो जाये और नियमित रूप से ट्रैफिक आने लगे तो अब आप Google AdSense के लिए अप्लाई कर सकते है l

ब्लॉग्गिंग करने के लिए कुछ स्टेप इस प्रकार थे l कुछ लोग ब्लॉग्गिंग शौकिया तौर पर करते है लेकिन कुछ ब्लॉग्गिंग पैसों के लिए भी करते है l
ब्लॉग्गिंग में आप Google AdSense के साथ-साथ Affiliate Marketing से भी पैसे कमा सकते हो l

ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाते है?

जब आप ब्लॉग्गिंग सीखना शुरू करते है तो आपको काफी सारी स्किल्स सीखनी पड़ती है जिन स्किल्स को अगर आप अच्छे तरीके से सीख जाते है तो आप मार्केट में अपनी स्किल्स को बेचकर ठीक-ठाक पैसे कमा सकते है l

ब्लॉग्गिंग से सम्बंधित कई सारी स्किल है जिनसे आप पैसे कमा सकते है –

  • वर्डप्रेस वेब डेवलपमेंट से
  • कंटेंट राइटिंग से
  • SEO ( Search Engine Optimization ) करके
  • प्रूफरीडिंग करके
  • फ्रीलांसिंग करके

ये कुछ प्रमुख तरीके थे जिनसे आप पैसे कमा सकते है l

ब्लॉग्गिंग कौन-कौन कर सकता है?

आज कोई भी इंसान बिना कोडिंग के ज्ञान के ब्लॉग बना सकता है और ब्लॉग्गिंग शुरू कर सकता है इसके लिए कोई भी आपको नहीं रोकेगा l

आप इनमे से कोई भी हो आप ब्लॉग्गिंग कर सकते हो-

  • स्टूडेंट
  • प्रोफेशनल
  • राजनेता
  • एक्टर / एक्ट्रेस
  • किसान
  • टीचर
  • जॉब करने वाले
  • फोटोग्राफर

यदि आप इनमे से नहीं हो तो भी आप ब्लॉग्गिंग कर सकते हो l

ब्लॉग्गिंग के लिए सबसे आवश्यक क्या है?

कंटेंट राइटिंग ब्लॉग्गिंग के लिए सबसे आवश्यक है l यदि आपको कंटेंट लिखने का शौक नहीं होगा तो आप ब्लॉग्गिंग को लम्बे समय तक नहीं कर पाएंगे l

लोग ब्लॉग्गिंग में इसीलिए आते है क्युकी उन्होंने कही न कही सुन रखा होता है कि ब्लॉग्गिंग में बहुत पैसा है l ये बात तो सच है कि ब्लॉग्गिंग में पैसा है लेकिन उन लोगों के लिए जो ब्लॉग्गिंग को अच्छे तरीके से करते है, जो अपने रीडर्स को अच्छा व जरूरी कंटेंट प्रदान करते है, सही जानकारी देते है l

ब्लॉग्गिंग बिना कंटेंट के कुछ भी नहीं है इसीलिए अपना फोकस जरूरी कंटेंट को लिखने में करे l जब आप अपने रीडर्स को अच्छा कंटेंट प्रदान करेंगे तब आप भी अच्छे-खासे पैसे कमाने लगेंगे और इसके बाद आप ब्लॉग्गिंग को फुल टाइम भी कर सकते है l

ब्लॉगर किसे कहते है? यह क्या काम करता है?

जो व्यक्ति ब्लॉग बनाता है, उसकी डिजाईन को अच्छा करता है, नियमित रूप से ब्लॉग पर आर्टिकल डालता है, आर्टिकल्स को सोशल मीडिया पर शेयर करता है, ब्लॉग पोस्ट का SEO करता है और ब्लॉग पर ट्रैफिक लाता है उसे “ब्लॉगर” कहते है l

जो व्यक्ति ब्लॉग्गिंग की सारी प्रक्रिया को पूरा करता है उसे सरल भाषा में “ब्लॉगर “कहते है l

ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर निम्न प्रकार के काम करता है-

  • ब्लॉग बनाता है l
  • ब्लॉग की डिजाईन को देखने लायक बनाता है l
  • कंटेंट लिखता है l
  • ग्राफ़िक्स बनाता है l
  • ब्लॉग पोस्ट का SEO करता है l
  • ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करता है l
  • विभिन्न तरीके से ब्लॉग पर ट्रैफिक लेके आता है l

ब्लॉगर पैसे कैसे कमाते है?

ब्लॉगर के पास पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके होते है जिससे वो पैसे कमाता है l

  • ब्लॉगर अच्छे कंटेंट राइटर होते है इसीलिए वो दुसरे के कंटेंट लिखकर भी पैसे कमाते है l
  • ब्लॉगर को बेसिक वर्डप्रेस ब्लॉग या वेबसाइट बना सकता है इसीलिए वो दुसरे क्लाइंट्स के लिए वेबसाइट बनाकर भी पैसे कमाते है l
  • ब्लॉगर को SEO का अच्छा ज्ञान होता है इसीलिए वो क्लाइंट्स की वेबसाइटके लिए SEO करके भी पैसे कमाते है l
  • ब्लॉगर प्रूफ रीडिंग करके भी पैसे कमाते है l
  • ब्लॉगर WordPress वेबसाइट को सेटअप करके भी पैसे कमाते है l
  • ब्लॉगर फ्रीलांसिंग से भी पैसे कमाते है l

ब्लॉग / ब्लॉग्गिंग का इतिहास

सन 1994 – ज्यादातर एक्सपर्ट मानते है कि Links.net दुनिया का पहला ब्लॉग था जिसको Justin Hall नामक एक अमेरिकन छात्र ने बनाया था l
Justin Hall इस ब्लॉग को एक ऑनलाइन डायरी की तरह इस्तेमाल करते थे l इस ब्लॉग के माध्यम से वो अपनी निजी जिदगी को साझा करते थे l
Justin Hall अपने ब्लॉग में छोटे छोटे पोस्ट लिखा करते थे और प्रत्येक पोस्ट की अपनी एक लिंक होती थी इस लिंक पर क्लिक करके कोई भी उनके उस पोस्ट को पढ़ सकता था l
यह ब्लॉग अब भी इन्टरनेट पर मौजूद है और इस पर अब भी ब्लॉग पोस्ट पब्लिश किये जाते है l

सन 1995Wikipedia के अनुसार 1995 में अमेरिका के multinational corporation Ty.inc ने सबसे पहले एक बिज़नस to कस्टमर वेबसाइट बनाई जिसमे “ऑनलाइन डायरी” नामके एक सेक्शन में एक “ब्लॉग” दर्शाया गया था l

December 17, 1997Jorn Barger ने सबसे पहले “weblog” शब्द का इस्तेमाल किया l Jorn Barger एक अमेरिकन blogger थे जो कि Robot Wisdom के ब्लॉग एडिटर भी थे l

सन 1998Bruce Ableson एक कंप्यूटर प्रोग्रामर और वेबसाइट डेवलपर थे जिन्होंने अपनी स्किल्स के माध्यम से एक ओपन डायरी का निर्माण किया l इस ओपन डायरी में कोई भी लिख सकता था और कमेंट भी कर सकता था l

April or May 1999 – Peter Merholz ने अपने ब्लॉग Peterme.com में weblog को we blog में तोड़ दिया जिसके बाद blog शब्द काफी प्रचलित हुआ l

Evan Williams एक अमेरिकन टेक्नोलॉजी entrepreneur थे जो कि Pyra Labs कंपनी के co-founder भी थे l Pyra Labs ने पहला ब्लॉग प्लेटफार्म blogger बनाया जिसकी मदद से कोई भी बिना कोडिंग के भी ब्लॉग लिख सकता था l

सन 2003 – Blogger काफी प्रचलित हो रहा था जिसके कारण 2003 में Google ने Blogger और AdSense को खरीद लिया l
इसी साल Matt Mullenweg ने WordPress लांच किया l WordPress एक free और open-source content management system है l

Blogger भले ही WordPress से पहले आया लेकिन W3Techs के अनुसार इन्टरनेट की करीब 40% वेबसाइट WordPressपर बनी हुई है जो कि blogger से कई गुना ज्यादा है l

February 19, 2007David Karp और Marco Arment ने अपने पहले version में Tumblr के माध्यम से Micro Blogging कांसेप्ट को दुनिया के सामने रखा l April 2007 को उन्होंने अपने पुरे version को लांच किया l 2010 को Arment ने Tumblr छोड़ दिया l

अब लोग टेक्स्ट के साथ साथ इमेज, विडियो, Gifs आदि भी शेयर कर सकते थे l Tumblr बहुत तेज़ी के साथ बढ़ रहा था जिसके कारण Yahoo ने 2013 में इसे 1.1 बिलियन डॉलर में खरीद लिया l

2007 से अब तक- पहले लोग ब्लॉग केवल अपने शौक के लिए बनाते थे l ब्लॉग के माध्यम से लोग अपने आप को दुनिया के सामने प्रस्तुत करते थे l

अगर आप आज की बात करें तो ब्लॉग हर क्षेत्र के लिए एक सहायक के रूप में कार्य करते है l अब लोग पर्सनल ब्लॉग के साथ साथ प्रोफेशनल ब्लॉग पर भी काम करने लगे है l

Facebook, Instagram और बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के आने के बाद अब कोई भी ब्लॉग बना सकता है l ये सारे प्लेटफार्म सभी के लिए बिलकुल मुफ्त है और कोई भी कभी भी इन प्लेटफार्म को इस्तेमाल कर सकता है l

निष्कर्ष-

आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ब्लॉग से सम्बंधित सभी जानकारियां दी जा चुकी है l ब्लॉग बनाना कोई मुश्किल काम नहीं l आप थोडा अभ्यास करेंगे तो आप भी एक बेहतर ब्लॉग बना सकते है l

शुरुआत में किसी को भी कंटेंट लिखने का अनुभव नहीं होता लेकिन निरंतर अभ्यास से कोई भी अच्छा कंटेंट राइटर बन सकता है और अपने ब्लॉग को सक्सेसफुल भी बना सकता है l

ब्लॉग्गिंग आज एक करियर का साधन बन चुका है इसीलिए अगर आप ब्लॉग्गिंग को अपने करियर के रूप में लेना चाहते है तो आपको संघर्ष करना पड़ेगा और नयी नयी स्किल भी सीखनी पड़ेंगी l

अगर आपके मन में अभी भी कुछ सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से बता सकते है हम आपकी मदद करके ख़ुशी होगी l

आपका पूरा आर्टिकल पढने के लिए धन्यवाद् l

Disclaimer: इस आर्टिकल को कुछ अनुमानों और जानकारी के आधार पर बनाया है हम फाइनेंसियल एडवाइजर नही है आप इस आर्टिकल को पढ़कर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund), क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) निवेश करते है तो आपके प्रॉफिट (Profit) और लोस (Loss) के हम जिम्मेदार नही है इसलिए अपनी समझ से निवेश करे और निवेश करने से पहले फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह जरुर ले

Important Information:  Important Information: हम किसी भी तरह की Paid Tips या Advise नहीं देते हैं, साथ ही हम किसी भी स्टॉक को खरीदने की सलाह भी नहीं देते बड़े पब्लिकेशन के द्वारा दी गई जानकारी को हमारे द्वारा पुन अधिक जानकारी के साथ प्रकाशित करते हैं। हम किसी भी तरह की भ्रामक सूचना भी साझा नहीं करते हैं। ध्यान दें कि हम किसी भी प्रकार की Tips और Advise किसी शेयर को खरीदने के लिए हमारे किसी भी प्लेटफार्म जैसे WhatsApp Group, Telegram Group, YouTube पर भी साझा नहीं करते हैं

हमारी टीम से बात करने के लिए मेल करे info.avsvishal@gmail.com

Similar Posts

4 Comments

  1. अपने सुझाव व समस्याएं कमेंट के माध्यम से हमें बताये l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *