2022 के 5 ऐसे शेयर्स जिन्होंने निवेशकों को रुलाया?
इस साल बड़ी-बड़ी कम्पनियों ने भी निवेशकों को भारी नुकसान पहुँचाया है।
नुकसान पहुँचाने वाली कम्पनियों में Paytm, Nykaa और Zomato प्रमुख है।
आइये जानते है उन 5 कम्पनियों तथा उनके परफॉरमेंस के बारे में-
18,300 करोड़ के IPO के साथ Paytm की लिस्टिंग काफी अच्छी हुई थी।
1. Paytm
लेकिन 1,950 रुपये की लिस्टिंग के बाद अब Paytm के शेयर 532.75 रुपये पर ट्रेड कर रहे है।
ब्यूटी एवं पर्सनल केयर ब्रांड Nykaa की भी लिस्टिंग काफी शानदार रही थी।
2. Nykaa
लेकिन 1,125 रुपये की लिस्टिंग के बावजूद Nykaa के शेयर अब 172.30 रुपये पर ट्रेड कर रहे है।
ऑनलाइन फूड डिलिवरी कम्पनी Zomato ने शेयर मार्केट में धमाकेदार एंट्री ली थी।
3. Zomato
लेकिन 76 रुपये की लिस्टिंग के बाद अब Zomato के शेयर 65 रुपये पर ट्रेड कर रहे है।
पॉलिसी बाजार के शेयर 70% प्रतिशत यानि कि 1,010 रुपये तक गिर चुके है।
4. Policy Bazar
Policy Bazar
21,000 करोड़ IPO के बाद इसके शेयर्स में गिरावट देखने को मिली लेकिन अब यह रिकवर कर रहा है।
5. LIC