आजकल ऐसे बहुत से लोन ऐप्स मार्केट में आ चुके है।

जो पहले तो लोगों को आसानी से लोन दे देती है।

लेकिन बाद में लोगों का खूब उत्पीड़न करतीं हैं।

लोन ना चुकाने के कारण बहुत से लोग आत्महत्या तक कर लेते है।

इससे बचने के लिए Zerodha के फाउंडर नितिन कामथ ने भी अपना मत रखा है।

नितिन कामथ ने इस समस्या का सुझाव देते हुए कहा कि -

ये ऐप्स 100-200% की दरों पर लोगों को लोन प्रदान करती है।

ऐप इंस्टॉल करते समय ये आपके कॉल्स, मैंसेज, गैलरी और चैट्स का एक्सेस ले लेती है।

लोन एजेंट लोगों की फोटो को अश्लील तरीके से एडिट करके उनके परिवार और रिश्तेदारों को भेजता रहता है।

लोन एजेंट करीब के रिश्तेदारों को भी लोन के बारे में बताकर बेइज्जती करते है।

इससे परेशान होकर लोन लेने वाला व्यक्ति आत्महत्या तक कर लेता है।

पिछले कुछ समय में आत्महत्या से सम्बंधित बहुत से खबरें आईँ है।

इसको देखते हुए ही नितिन कामथ ने लोगों को इससे सचेत रहने को कहा है।

और धोखाधड़ी के शिकार लोगों को तुरंत साईबर क्राइम पर शिकायत करने को कहा है।

पीड़ित व्यक्ति 1930 पर कॉल करके भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है।