घर खरीदना सही है या किराये पर लेना?

इस विषय पर सबकी राय अलग-अलग ही रहती है।

कुछ लोग किराये पर घर लेने के पक्ष में होते है।

लेकिन कुछ लोग घर खरीदने को सही विकल्प बताते है।

Zerodha के निखिल कामथ ने भी इस विषय पर अपने विचार शेयर किये है।

निखिल कामथ के अनुसार--

पिछले 1 साल में घर के किरायों में बढ़ोत्तरी हुई है।

बड़े शहरों में ये किराया लगभग दोगुना तक बढ़ चुका है।

किराए की दरें भी लगातार बढ़ रही है और होम लोन भी 8% से अधिक है।

इसीलिए निखिल की नजर में एक घर खरीदने सही रहेगा।