आजकल लोग पढ़ने से ज्यादा वीडियो में देखना ज्यादा पसंद करते हैं।
इसीलिए शॉर्ट व लॉन्ग वीडियोस के लिए यूट्यूब देश-विदेश में फेमस है।
वीडियोस की डिमांड के चलते यूट्यूब क्रिएटर्स की भी डिमांड बढ़ी है।
यूट्यूब भी अपने क्रिएटर्स को वीडियो बनाने का अच्छा पैसा देता है।
लेकिन नये क्रिएटर्स के लिए यूट्यूब कुछ गाइडलाइन रखता है।
यदि किसी भी नये क्रिएटर को यूट्यूब से पैसे कमाने है तो...
उसको 1,000 सब्सक्राइबर के साथ-साथ 4,000 घंटा वाच टाइम भी पूरा करना पड़ता है।
इन्हीं गाइडलाइंस के चलते बहुत से नये क्रिएटर यूट्यूब पर टिक नहीं पाते।
लेकिन अब यूट्यूब ने नये क्रिएटर्स के लिए एक बहुत बड़ा अपडेट निकाला है।
अब आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए केवल 500 सब्सक्राइबर की ही जरूरत होगी।
जबकि वाच टाइम 4,000 से घटाकर 3,000 घंटा कर दिया गया है।
पर ये नियम अभी कुछ देशों में ही लागू किया गया है जिनके नाम है -
अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, ताइवान और साउथ कोरिया
इन देशों में सफल परीक्षण के बाद ही इसको अन्य देशों में लागू किया जायेगा।
The End...