HDFC भारत की एक लीडिंग हाउसिंग फाइनैन्स कम्पनी है।

जबकि HDFC बैंक प्राईवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक है।

जल्द ही HDFC और HDFC बैंक का मर्जर होने वाला है।

अनुमान है कि ये मर्जर जून महीने तक पूर्ण हो जाएगा।

इस मर्जर से कम्पनी की नियमों में बदलाव देखने को मिलेगा।

ये बदलाव नए व पुराने ग्राहकों के पर लागू होंगे।

HDFC-HDFC बैंक के मर्जर के बाद होने वाले बदलाव इस प्रकार है -

दोनों कम्पनियों के मर्जर के बाद कम्पनी का नाम "HDFC Bank' होगा।

मर्जर का असर लोन लेने वालों से लेकर मनी डेपोसिट करने वालों तक पड़ेगा।

FD ग्राहकों को HDFC की तुलना में HDFC बैंक में कम ब्याज देखने को मिलेगा।

लेकिन यदि आप FD को रेनोवेट नहीं करते है तो...

वह रक़म मेच्योरिटी पर ऑटोमैटिक बचत खाते में जमा हो जाएगी।