आजकल ज्यादातर बच्चे पैशन या बिजनेस के नाम पर पिता से लाखों रुपये की डिमांड करने लगते है।
पिता से पैसा माँगना गलत नहीं है, पर पिता को सोच समझकर फैसला लेना चाहिए।
क्योंकि बच्चों के इस तरह के फैसले ज्यादातर नुकसान कराकर ही जाते है।
आपको अपने बच्चों को पैसे देने से पहले कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए -
1. सबसे पहले आप अपने बेटे के साथ बैठे और उससे पूछे कि उसका क्या प्लान है।
2. जिस क्षेत्र में वो बिजनेस करना चाहता है उसे उसकी कितनी जानकारी है यह पता करें।
3. यदि वो बिना किसी जानकारी के बिजनेस करना चाहता है तो उसे पैसे बिलकुल भी न दें।
4. यदि उसको उस क्षेत्र की अच्छी समझ है तो उसे अपने अकाउंट से केवल 2 लाख रुपये दें।
5. 5 लाख रुपये का उसे बैंक लोन दिलवा दें।
6. बाकी बचे 3 लाख आप अपने रिश्तेदारों से लेकर दे दें।
आप जब ऐसे करेंगे तो बेटे के ऊपर लोन और रिश्तेदारों के पैसे वापस करने का बोझ रहेगा।
यह बोझ उसे उसके बिजनेस के प्रति सीरियस बनाएगा और उसके सफलता के चान्सेस बढ़ जायेंगे।
यदि आप पूरा पैसा खुद देंगे तो आपका बेटा सीरियस नहीं रहेगा और असफलता के चांसेस बढ़ जायेंगे।