PhsicsWallah के फाउंडर अलख पांडे के जीवन पर एक वेब सीरीज बनने जा रही है।

PhsicsWallah भारत की 101वीं यूनिकॉर्न कंपनी है जिसकी वैल्यूएशन आज की तारीख में 8500 करोड़ है।

अलख पांडे ने PhsicsWallah को बनाने के लिए 6 साल दिन-रात मेहनत की है इसीलिए आज बच्चा-बच्चा इनके बारे में जानता है।

PhysicsWallah की सफलता की कहानी -

अलख पांडे ने 2016 में 35000 की शुरुआती इन्वेस्टमेंट के साथ PhysicsWallah यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी और आज ये एक यूनिकॉर्न कंपनी बन चुके है ।

मुंबई की एक प्रोडक्शन कंपनी About Films अलख पांडे के जीवन के ऊपर एक वेब सीरीज बना रही है।

About Films के फाउंडर अभिषेक ढंढारिया अलख की कहानी से काफी ज्यादा प्रेरित हुए और उन्होंने फिर ये वेब सीरीज बनाने का फैसला लिया।

अभिषेक ढंढारिया IIT कानपूर से अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद About Films की शुरुआत की और आज वो इस वेब सीरीज को डायरेक्ट और प्रोडूस कर रहे है।

About Films ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अलख से बातें की और उनके जीवन के बारे में जानने के बाद वेब सीरीज के लिए हाँ कह दिया।

PhysicsWallah की सफलता की कहानी -