शार्क टैंक से फेमस हुई विनीता सिंह को भला कौन नहीं जानता?
विनीता सिंह SUGAR Cosmetics की कोफाउंडर व CEO है।
विनीता सिंह जल्द ही बिजनेस टुडे के अवार्ड शो में पधारी थी।
जहाँ उन्होंने अपने बिजनेस व अपनी लाइफ स्टोरी को साझा किया।
विनीता ने पिछले 2 साल के कठिन दौर का अनुभव भी साझा किया।
विनीता सिंह ने कहा कि -
पिछले 2 साल छोटे बिजनेस के लिए काफी मुश्किल रहे है।
उस दौरान कई छोटे बिजनेस नुकसान के चलते बंद भी हुए।
शार्क टैंक के माध्यम से मैं एंटरप्रेन्योर्स को आगे बढ़ने को प्रेरित करना चाहती थी।
सीजन-1 खत्म होने के बाद अहसास हुआ कि हम बेहतरीन एंटरप्रेन्योर्स से मिले है।
काफी आलोचना के बाद भी इस शो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
शो के समाप्त होने के बाद भी उसकी यादें मेरे दिमाग में छपी हुई है।