आप योगी आदित्यनाथ को तो जानते ही होंगे?
योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री है ।
योगी ने 5 जनवरी को मुकेश अम्बानी से मुलाकात की है ।
दरअसल 10-12 फरवरी को UP में ग्लोबल इंवेस्टेर समिट होना है ।
जिसके लिए योगी निवेशकों को स्वयं जाकर आमंत्रित कर रहे है ।
इस कड़ी में योगी ने मुकेश अम्बानी से भी मुलाकात की ।
योगी ने अम्बानी खुले मन से उत्तर प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए न्योता दिया है ।
योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सुरक्षा की पूरी गारंटी लेगा ।
महामारी के दौरान भी UP में 4 लाख करोड़ का निवेश हुआ था ।
UP में जल व उर्वरा भूमि सबसे अधिक मात्रा में मौजूद है ।
इसीलिए उत्तर प्रदेश में निवेश और उद्योग के सबसे बेहतर साधन उपलब्ध है ।