मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अब अडानी, रामदेव को कड़ी टक्कर देने वाली है।

रिलायंस रीटेल का जिम्मा संभाल रहीं ईशा ने अब बड़ी घोषणा कर दी है।

रिलायंस ने अब FMCG सेक्टर में अपना खुद का ब्रांड लाँच कर दिया है।

रिलायंस कंस्यूमर प्रोडक्ट्स ने "Independence" नामक एक FMCG ब्रांड लाँच किया है। 

रिलायंस कंस्यूमर प्रोडक्ट्स, रिलायंस रिटेल की FMCG सहायक कम्पनी है।

इस ब्रांड के माध्यम से दैनिक घरेलू प्रोडक्ट बनाये और बेचे जाएँगे।

इसके तहत खाने का तेल, अनाज, पैकेजड फूड आइटम बेचे जाएँगे।

यह ब्रांड सीधे अडानी विल्मर और पतंजली फूड्स को कड़ी टक्कर देगा।

ईशा ने कहा कि यह ब्रांड भारत के लोगों के लिए ही बनाया गया है।

इसके प्रोडक्ट देश में बनेंगे और देश के लोगों के लिए ही तैयार किए जाएँगे।