शार्ट टेक्स कंटेंट के लिए Twitter काफी सालों से फेमस है। 

लेकिन जब से Elon Musk ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है...

तब से Twitter की पॉपुलैरिटी और ज्यादा बढ़ गई है। 

लेकिन मार्क जुकरबर्ग ने Twitter को टक्कर देने के लिए एक प्लान बनाया। 

और Meta ने 6 जुलाई 2023 को Threads ऐप को लाँच कर दिया। 

Threads, ट्विटर की तरह ही एक शार्ट टेक्स कंटेंट प्लैटफॉर्म है। 

इसने लॉंच होने के मात्र 5 दिनों के भीतर ही ChatGPT का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

Threads ने 5 दिनों के भीतर  100 मिलियन यूजर्स प्राप्त कर लिए है। 

जबकि ChatGPT को ये आँकड़ा 2 महीनों में प्राप्त किया था। 

हाँलाकि ChatGPT ने उस समय इंस्टाग्राम, टिकटॉक जैसे बड़े प्लॅटफॉर्मस का रिकॉर्ड तोड़ डाला था। 

लेकिन ChatGPT के उस रिकॉर्ड को Threads ने मात्र 5 दिनों में ही तोड़ डाला है।