ग्राहकों और निवेशकों को TATA ग्रुप पर बहुत भरोसा है।
TATA हमेशा अपने निवेशकों के भरोसे पर खरा उतरता है।
टाटा के एक शेयर ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।
टाटा के उस शेयर का नाम "टाइटन कंपनी लिमिटेड" है।
टाटा का ये वही स्टॉक है जिसके निवेशक राकेश झुनझुनवाला भी रह चुके है।
पत्नी रेखा झुनझुनवाला का भरोसा भी इस शेयर पर बना हुआ है।
21 सितम्बर 2001 को टाइटन के एक शेयर की कीमत मात्र 1.50 रुपये थी।
जबकि 21 मार्च 2023 को इसकी कीमत 2,507 रुपये पहुँच चुकी है।
2001 में जिस किसी ने भी इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे।
वो 1 लाख रुपये आज 33.51 करोड़ रुपये बन गए होंगे।
इसका मतलब वो निवेशक आज एक करोड़पति होगा।