टाटा देश के हर बड़े सेक्टर में अपनी छाप छोड़ने में कमियाब रहा है।

नमक से लेकरकार व टेक्नॉलजी तक टाटा का साम्राज्य फैला हुआ है।

इसीलिए किसी भी बड़े सेक्टर में एंट्री करना टाटा के लिए आसान है।

उम्मीद है कि टाटा आने वाले समय में iPhone बनाएगी।

कुछ बड़े मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार -

Apple के सप्लायर विस्ट्रॉन कॉर्प से टाटा ग्रुप की बातचीत चल रही है।

विस्ट्रॉन एक ताइवानी कम्पनी है जो ठेके पर इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाती है।

विस्ट्रॉन का प्लांट कर्नाटक है जहाँ iPhone-14 एसेंबलिंग होती है।

उम्मीद है कि अगस्त तक विस्ट्रॉन और टाटा ग्रुप की डील हो जाएगी।

अगर यह डील होती है तो टाटा ग्रुप iPhone एसेंबल करने वाली देश की पहली कम्पनी बन जाएगी।