जॉब करने वाला व्यक्ति भला बिजनेस करने की कैसे सोच सकता है?

लेकिन कुछ लोग होते है और जॉब के बाद बिजनेस की शुरुआत करते है।

ज्यादातर लोगों को बिजनेस में असफलता ही हाँथ लगती है।

लेकिन कुछ लोग बिजनेस को एक नई ऊँचाई तक लेके जाते है।

आज हम बात करने वाले है लछमन दास मित्तल के बारे में जिन्होंने...

एक LIC एजेंट से अपनी शुरुआत की और 23,000 करोड़ के मालिक बन गये...

लछमन दास मित्तल शुरुआती दिनों में एक LIC एजेंट के रूप में काम किया करते थे।

LIC में काम करते हुए लछमन दास अपना पैसा बैंक खाते में नहीं रखते थे।

बल्कि विभिन्न पॉल‍िसी और म्यूचुअल फंड में निवेश करते रहते थे।

LIC में कार्य करते हुए लछमन दास ने एक सफल करियर को प्राप्त किया।

जॉब में सफलता के बाद भी लछमन दास संतुष्ट नहीं थे।

जिसके बाद लछमन दास ने  60 साल की उम्र में बिजनेस की शुरुआत की।

उन्होंने खुद की एक कृषि उपकरण कंपनी बनाने का फ़ैसला लिया लेकिन वो उसमें बुरी तरह असफल रहे।

पैसा डूबने के बाद उन्होंने मारुति की डीलरशिप की लिए अप्लाई किया लेकिन वो भी रिजेक्ट हो गया।

फिर जाकर उन्होंने 1995 में सोनालिका ट्रैक्टर लाँच किया, जिससे उनको सफलता की राह मिली।

आज सोनालिका 74 देशों में अपने ट्रैक्टर निर्यात करता है तथा ये सालाना 70,000 ट्रैक्टर बेच देते है।

लछमन दास की कुल नेट वर्थ इस समय 23,000 करोड़ रुपये है।