बिजनेस जगत में धीरूभाई अम्बानी का नाम काफी प्रचलित है। 

धीरूभाई की बनाई कंपनी आज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। 

धीरूभाई का शुरुआत करियर काफी मुश्किलों भरा रहा था। 

उन मुश्किलों से जूझकर ही धीरूभाई ने इतनी बड़ी कंपनी बना दी थी। 

उनके शुरुआती जीवन के किस्सों के बारे में बहुत कम लोगों को पता है। 

आइये जानते हैं धीरूभाई के जीवन के  5 अनसुने किस्से -

परिवार को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए धीरूभाई मेले में गांठिया बेचा करते थे। 

धीरूभाई अम्बानी की पहली नौकरी मात्र 300 रुपये महीने की थी। 

ऑफिस के कैंटीन में 25 पैसे की चाय मिलती थी लेकिन धीरूभाई...

पास के महँगे होटलों में 1 रुपये की चाय पीने जाया करते थे।

क्योंकि महँगे होटलों में बड़े बड़े कारोबारी, उद्योगपति आया करते थे।

धीरूभाई उन लोगों की बातें सुनकर बिजनेस की बारीकियों के बारे में सीखते थे।

धीरूभाई के भीतर बिजनेस का जुनून था इसीलिए वो 500 रुपये लेकर भारत लौट आये।

उन्होंने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर रिलायंस कम्पनी की शुरुआत की।

कैसे हुआ था अम्बानी भाइयों में सम्पत्ति का बँटवारा?

Arrow

धीरुभाई अम्बानी से मैं बहुत प्रभावित हूँ : गौतम अडानी

Arrow
Arrow
Arrow

स्टार्टअप, बिजनेस और फाउंडर्स  की सफलता की कहानी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें