राकेश झुनझुनवाला को देश का वारेन बफेट बुलाया जाता था।
क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में 31,000 करोड़ से ज्यादा की सम्पत्ति कमाई थी।
वो एक अरबपति बिजनेसमैन, CA, स्टॉक ट्रेडर और निवेशक थे।
निवेशक के तौर पर झुनझुनवाला ने शेयर मार्केट से जबरदस्त उपलब्धि हासिल की थी।
जिसके लिए झुनझुनवाला ने अपने जीवन में कुछ नियमों का पालन किया था।
झुनझुनवाला ने अपनी सफलता का राज कई इंटरव्यू में बताया था।
आइये जानते हैं कि सफल बनने के लिए झुनझुनवाला की कुछ प्रमुख बातें -
रिश्क लेने से कभी भी नहीं डरो, हाँलाकि रिश्क उतना ही लो जितना अफोर्ड कर सको।
निवेशक को मार्केट के उतार चढ़ाव से कभी नहीं घबराना चाहिए क्योंकि...
जो शेयर लो पर जाता है वही शेयर कभी ना कभी हाई पर भी जाता है।
झुनझुनवाला के शेयरों को चुनने के लिए फंडे बताते हुए कहते थे कि...
मैं सबसे पहले भाव देखता हूँ उसके बाद ही कम्पनी का फंडामेंटल देखता हूँ।
उसके बाद कम्पनी का फ्यूचर ग्रोथ देखकर शेयर का चयन करता हूँ।
झुनझुनवाला इन्हीं नियमों का पालन करके इतने ज्यादा सफल हुए थे।
निवेशक के तौर पर इन नियमों का पालन करने से आपको भी सफलता मिल सकती है।