अजीम प्रेमजी आईटी कंपनी "विप्रो" के चेयरमैन रह चुके है। 

आईटी सेक्टर में विप्रो देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। 

विप्रो को यहाँ तक पहुँचाने में अजीम प्रेमजी का बहुत बड़ा योगदान है। 

इसीलिए इनकी सफलता के बारे में जानना बहुत दिलचस्प होगा। 

आइये जानते है, अजीम प्रेमजी की सफलता के कुछ दिलचस्प किस्से -

अजीम प्रेमजी के पिता चावल का कारोबार करते थे, लेकिन उसमें मुनाफा कम था। 

पिता की मृत्य के बाद अजीम ने कारोबार संभाला और नए नए बिजनेस भी ट्राई किये। 

1977 में अजीम ने अपनी कंपनी का नाम बदलकर Wipro रख दिया।

अजीम को 1980 में ही लगने लगा था कि IT फील्ड आगे जाकर ग्रो करेगी। 

इसीलिए उन्होंने अपनी कंपनी को टेक्नोलॉजी के हिसाब से ढालना शुरू कर दिया। 

उनकी मेहनत व दूरदर्शी सोच की वजह से ही Wipro देश की तीसरी सबसे बड़ी IT कंपनी है।