भारत में अरबपतियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

इस लिस्ट में बुजुर्गों के साथ-साथ युवाओं का भी अहम योगदान है।

आज हम ऐसे अरबपति की बात करेंगे जिसकी उम्र 92 साल है।

उस अरबपति का नाम बेनु गोपाल बांगर है जो कि बंगाल के सबसे अमीर व्यक्ति है।

आइये जानते है बेनु गोपाल बांगर के बारे में कुछ  रोचक बातें -

बेनु गोपाल के दादा ने 1979 में राजस्थान के जयपुर में "श्री सीमेंट" की स्थापना की थी।

1992 में बेनु गोपाल ने श्री सीमेंट के चेयरमैन पद को हासिल किया।

आज श्री सीमेंट की मार्केट कैपिटलाइजेशन 86,750 करोड़ रुपये है।

जबकि अकेले बेनु गोपाल बांगर की नेटवर्थ 55,000 करोड़ रुपये है।

बेनु गोपाल को जल्द ही फोर्ब्स की बिलेनियर्स लिस्ट में भी शामिल किया गया है।

बांगर ग्रुप की गिनती देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में होती है।