BharatPe के कोफाउंडर अशनीर ग्रोवर फिर से सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन चुके है।
अशनीर अबकी बार किसी कंट्रोवर्सी की वजह से नहीं बल्कि उनकी किताब के लिए चर्चा में है।
अशनीर, बिजनेस रियलटी शो शार्क टैंक इंडिया सीजन-1 के सबसे बेबाक जज थे।
इनके बोलने के तरीके ने लोगों को बहुत प्रभावित और Entertain किया था।
इनके द्वारा गया डायलॉग "ये सब दोगलापन है" सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुआ था।
अशनीर ने इस डायलॉग का इस्तेमाल करके अपने जीवन पर एक किताब लिख डाली है।
किताब का नाम है -
"दोगलापन"
The Hard Truth About Life and Start-Ups
इन्होंने ट्विटर के माध्यम से इस किताब की जानकारी दी तथा लोगों से खरीदने की अपील भी की।
अशनीर ने किताब में इन्वेस्टर्स के 1 रुपये के बदले 80 रुपये वापस करने की तकनीकी बताई है।
अशनीर ग्रोवर
इस किताब को पढ़ने के बाद आप या तो नौकरी छोड़ दोगे या फिर जीवन भर नौकरी करोगे, बीच में फँसकर नहीं रहोगे।