शार्क टैंक इंडिया से पॉपुलर हुए जज अशनीर ग्रोवर फिर से विवादों में फँस चुके है। 

अशनीर ग्रोवर फिनटेक स्टार्टअप BharatPe के कोफाउंडर रह चुके है। 

EasyMyTrip के कोफाउंडर प्रशांत पिट्टी ने ट्विटर पर अपनी व्हाट्सप्प चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। 

स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए प्रशांत ने बताया कि हायरिंग की इतनी लम्बी प्रक्रियां के बाद किसी भी कर्मचारी को सेलेक्ट किया जाता है। 

कर्मचारी अपना ऑफर लेटर एक्सेप्ट कर लेता है और कंपनी उनके जॉइनिंग का इंतजार करने लगती है। 

लेकिन जॉइनिंग के ठीक पहले कर्मचारी किसी न किसी वजह से कंपनी ज्वाइन करने से मना कर देता है। 

इस ट्वीट का रिप्लाई देते हुए अशनीर ने लिखा की इस देश में कॉन्ट्रैक्ट का कोई महत्त्व नहीं है।

आप अपनी कंपनी में सैलरी वाले कर्मचारियों से अच्छा दिहाड़ी मजदूर को काम पर रखे, अच्छा रहेगा।  

इस पर लोगों ने अशनीर को निशाने पर लिया और लोगों ने अपने-अपने तरीकों से इनको करारा जवाब दिया।