आपने शार्क टैंक इंडिया के सीजन-1 में अमन गुप्ता को तो देखा ही होगा।

अमन गुप्ता, boAt कंपनी के कोफाउंडर व चीफ मार्केटिंग ऑफिसर है।

2013 में अमन गुप्ता और समीर मेहता ने मिलकर boAt कंपनी की शुरुआत की थी।

इन्होंने सबसे पहले apple मोबाइल के चार्जिंग केबल व चार्जर बनाना शुरू किया था।

boAt का ये पहला प्रोडक्ट था जो Apple यूजर्स को काफी पसंद आया था।

boAt का यह प्रोडक्ट कुछ समय में ही Amazon वेबसाइट में टॉप पर पहुंच गया था।

अमन ने एक रिसर्च में पाया कि भारत की इयरफोन मार्केट 30-40 बिलियन की है।

 मात्र 5 सालों में खड़ी कर दी 2,200 करोड़ की कम्पनी

Arrow

उस समय इयरफोन व हैडफ़ोन का कोई ऐसा ब्रांड नहीं था जो कम पैसों में अच्छा प्रोडक्ट बना रहा हो।

इसीलिए इन्होंने 300 रूपए के नीचे इयरफोन व 1000 के नीचे वायरलेस इयरफोन को मार्केट में उतारा।

इनके प्रोडक्ट की प्राइस, डिज़ाइन, बिल्ड क्वालिटी और बेस के चलते लोगों को इनके प्रोडक्ट काफी पसंद आये।

boAt ने अपने पहले इयरफोन लांच किये जिसका नाम "BaasHeads" रखा।

2018 इन्होने स्पीकर्स लांच किये और 2019 में "साउंडबार" व "होमऑडियो" सिस्टम लांच किया।

आज अमन गुप्ता की boAt कम्पनी हर दिन कम से कम 10,000 प्रोडक्ट्स बेच देती है।

इनके ज्यादातर प्रोडक्ट सोशल मीडिया और amazon, flipkart के माध्यम से बेचे जाते है।

boAt इस समय वायरलेस इयरफोन और हेडफोन  बेचने वाली भारत की नंबर-1 कंपनी है।

अमन गुप्ता द्वारा बनाई boAt कंपनी की टोटल वैल्यूएशन 2,200 करोड़ रूपये है।

पूरी कहानी पढ़ें

Arrow