देश के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला तो हमारे बीच नहीं है।
लेकिन उनके द्वारा खरीदे शेयर्स आज भी तहलका मचा रहे है।
राकेश झुनझुनवाला को TATA के शेयर्स पर बहुत भरोसा था।
इसीलिए उनके पोर्टफोलिओ में Titan का शेयर मौजूद है।
2002-03 में इन्होंने ये शेयर मात्र 3 रुपये की एवरेज प्राइस पर खरीदा था।
आज इस शेयर की कीमत 2,619 रुपये तक पहुँच चुकी है।
Titan कम्पनी में झुनझुनवाला परिवार की 5.29% हिस्सेदारी है।
इसी वजह से टाइटन की हल्की ग्रोथ भी इनको अरबों का फायदा देती है।
20 अप्रैल को जैसा ही मार्केट खुला तो टाइटन के शेयर में 50 रुपये की उछाल हुई।
इस उछाल से झुनझुनवाला परिवार को 233 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।