राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में 32 शेयर्स उपस्थित है।
इस समय 32 में से 1 शेयर इस समय निवेशको को जबरदस्त रिटर्न दे रहा है।
झुनझुनवाला की इन्वेस्टमेंट वाली इस कंपनी का नाम Escorts Kubota है।
जून महीने में झुनझुनवाला के पास Escorts Kubota के 18.30 लाख शेयर्स थे।
राकेश झुनझुनवाला की Escorts Kubota कंपनी में 1.39% की हिस्सेदारी है।
5 दिसंबर 2008 को इसके एक शेयर की कीमत 32.85 रुपये पर थी।
आज इसके एक शेयर की कीमत 2000 के ऊपर पहुँच चुकी है।
पिछले साल इस शेयर में 43.53% की तेजी देखने को मिली थी।
2022 में अब तक इस शेयर ने 9.15% की ग्रोथ दिखाई है।
पिछले एक महीने में इस शेयर ने 17.09% की ग्रोथ की है।