पिछले 2 सालों में महंगाई बढ़ने का क्या कारण है?
महंगाई
रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर ने इस पर अपने विचार रखे।
विरल आचार्य ने देश की 5 बड़ी कंपनियों को इसका जिम्मेदार ठहराया ।
उन 5 कंपनियों के नाम
इस प्रकार है...
रिलायंस ग्रुप, टाटा ग्रुप, आदित्य बिड़ला ग्रुप, अडानी ग्रुप और भारती टेलीकॉम
इसके जवाब में SBI के ग्रुप चीफ इकॉनमिक एडवाइजर ने भी अपने मत रखे।
चीफ इकॉनमिक एडवाइजर सौम्य कांति घोष के अनुसार -
महंगाई कोरोना काल के दौरान ही अपने चरम पर थी।
महंगाई बढ़ने की अहम् वजह सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स थी।
कोरोना के बाद रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से भी महंगाई में इजाफा हुआ।
इसके लिए देश की बड़ी कंपनियों पर इल्जाम लगाना सही है।
ये कंपनियां केवल अपने सेक्टर में ही प्राइस तय कर सकती है।
बाकि सेक्टर का प्राइस तय करना इनके कण्ट्रोल में नहीं है।
रिटेल महंगाई के लिए खाद्य महंगाई जिम्मेदार है, इन्फ्लेशन नहीं।
The End...