टाटा ग्रुप और एयर इंडिया के अधिग्रहण की डील देश की सबसे बड़ी एयरलाइन्स बिजनेस डील थी।

एयर इंडिया के बाद टाटा ग्रुप ने एयर एशिया इंडिया एयरलाइन्स में भी हिस्सेदारी खरीदी थी।

अब फिर से टाटा ग्रुप, Vistara एयरलाइन का विलय एयर इंडिया में करने के लिए ऐलान कर दिया है।

Vistara एयरलाइन्स, सिंगापुर एयरलाइन्स का ही हिस्सा है जो 2013 से देश में काम कर रही है।

सिंगापुर की Vistara एयरलाइन्स और टाटा संस ने 29 नवंबर 2022 को इस विलय पर सहमति दर्ज की।

यह विलय मार्च 2024 तक पूरा हो जायेगा, इससे SIA को एयरइंडिया में 25.1% हिस्सेदारी मिल जाएगी।

इस विलय के लिए सिंगापुर एयरलाइन्स ने एयरइंडिया में 20,585 मिलियन रुपये निवेश किये है।

टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन ने इस डील से एयरइंडिया को एक विश्वस्तरीय स्तर पर ले जाने की बात कही।