TATA हमेशा से ही एक प्रॉफिटेबल बिजनेस करती आ रही है।
लेकिन TATA की कुछ कम्पनियाँ आज भी घाटे में चल रही है।
लेकिन स्वयं रतन टाटा ने कुछ स्टार्टअप्स में इन्वेस्टमेंट किया था।
रतन टाटा ने Upstox नामक एक स्टार्टअप में भी निवेश किया था।
2021 में Upstox एक यूनिकॉर्न कंपनी बन चुका था।
Upstox पिछले वित्त वर्ष घाटे में चल रही था।
लेकिन इस वित्त वर्ष Upstox एक प्रॉफिटेबल कंपनी बन चुका है।
Upstox ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1,000 करोड़ का रेवेन्यू कमाया है।
इस समय Upstox के 1.1 करोड़ एक्टिव ग्राहक है।
अगले 5-6 सालों में इसको 10 करोड़ ग्राहकों तक पहुँचाने का लक्ष्य है।