TATA देश की सबसे ज्यादा विश्वास की जाने वाली कम्पनी है।

शेयर मार्केट में लिस्टेड TATA की ज्यादातर कम्पनियाँ अच्छा रिटर्न दे रही है।

लेकिन पिछले 18 सालों से TATA की किसी भी कम्पनी का IPO नहीं आया है।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का IPO 2004 में आया था।

TCS के बाद से अभी तक TATA ने अपनी किसी भी कम्पनी का IPO नहीं किया है।

लेकिन इंतजार की घड़ियाँ अब जल्द ही खत्म होने वाली है।

 2023 में TATA अपनी कई कम्पनियों का IPO लाने वाली है।

TATA Tecnologies जल्द ही अपना IPO लाने वाली है।

IPO के माध्यम से TATA Technologies 4,000 करोड़ जुटाने का प्रयास करेगी।

उम्मीद है कि इसके बाद TATA Play का भी IPO देखने को मिल सकता है।