वैसे तो रतन टाटा जी की ज्यादातर कम्पनियाँ अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
जबकि टाटा ग्रुप की कुछ कम्पनियाँ साधारण प्रदर्शन भी नहीं कर पा रहीं।
ऐसा बहुत कम सुनने में आता है कि टाटा ग्रुप की कोई कम्पनी घाटे में है।
लेकिन इस बार ऐसा ही हुआ है, टाटा ग्रुप की एक कम्पनी घाटे में पहुँच चुकी है।
टाटा ग्रुप की उस कम्पनी का नाम "टाटा प्ले" है जिसे पहले TATA Sky के नाम से जाना जाता था।
टाटा प्ले एक DTH सैटेलाइट टेलीविजन सर्विस प्रोवाइडर कम्पनी है।
आइये जानते है कि कैसे ये कम्पनी घाटे में पहुँची है -