TATA के निवेशकों की हफ्तेभर में ही बल्लेबल्ले?

शेयर मार्केट में तेजी के साथ ही निवेशकों को जबरदस्त फायदा हुआ है।

शेयर मार्केट में लिस्टेड टॉप-10 में से नौ कम्पनियाँ फायदे में रही है।

टॉप-10 कंपनियों में सबसे ज्यादा IT कंपनियों का जलवा कायम रहा है।

इन IT कंपनियों में टाटा कंसलटीज सर्विस (TCS) और Infosys का नाम रहा।

TCS का मार्केट कैप 17,215 करोड़ रुपये बढ़कर 12,39,997 पर पहुँच गया था।

Infosys का मार्केट कैप तेजी के साथ 6,86,211 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका था।

मुकेश अम्बानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने भी निवेशकों का काफी फायदा कराया।