सरकार के नेतृत्व में एयर इंडिया काफी समय से घाटे में चल रही थी। 

इसीलिए जनवरी 2022 को टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया को सरकार से खरीद लिया था। 

जिसके बाद एयर इंडिया ग्लोबल स्तर की एयरलाइन बनने की ओर कार्यरत है। 

एयर इंडिया ने इसके लिए एयर एशिया इंडिया और विस्तारा को खरीदा था। 

14 फरवरी को एयर इंडिया ने 470 विमानों के लिए ऑर्डर दिए थे। 

इस महीने 470 विमानों के सौदों की भी घोषणा कर दी गई है। 

इन्होंने बोइंग से 220 और एयरबस से 250 विमानों का सौदा किया है। 

470 विमानों के लिए एयर इंडिया ने 70 अरब डॉलर रुपये खर्च करेगा।