टाटा की कुछ चुनिंदा कम्पनियाँ ही शेयर मार्केट में लिस्टेड है।
टाटा की लगभग सारी कम्पनियाँ निवेशकों को अच्छा रिटर्न देती है।
इसी कारण निवेशकों को टाटा के IPO का इंतेजार रहता है।
टाटा अब अपनी एक और कम्पनी का IPO लाने जा रही है।
टाटा यह IPO पिछले 18 सालों के बाद लाने जा रही है।
टाटा की उस कम्पनी का नाम "टाटा टेक्नोलॉजीस" है।
टाटा टेक्नोलॉजीस, टाटा मोटर्स की ही सहायक कम्पनी है।
टाटा टेक्नोलॉजीस ने 9 मार्च को SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए है।
इस कम्पनी की शुरुआत आज से लगभग 33 साल पहले हुई थी।
टाटा इस IPO के माध्यम से 9.5 करोड़ शेयर्स बेचने का प्रयास करेगी।