इन्होंने 1985 में अपना पहला इन्वेस्टमेंट 5,000 रुपये का किया था।
इन्होंने अपना पहला इन्वेस्टमेंट TATA की Titan कंपनी में किया था।
आज इनके पास 11,000 करोड़ से ज्यादा कीमत के टाइटन शेयर्स मौजूद है।
राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु के बाद उनका पोर्टफोलियो उनकी पत्नी मैनेज कर रही है।
पत्नी रेखा झुनझुनवाला का भी भरोसा TATA की कंपनियों पर बना हुआ है।
रेखा ने जल्द ही TATA की TCS कंपनी के शेयर्स में हिस्सेदारी बढ़ा दी है।
TCS में झुनझुनवाला की कुल हिस्सेदारी 1.79 प्रतिशत हो गई है।
अब रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 51,00,687 शेयर्स मौजूद है।