आपने राकेश झुनझुनवाला का नाम तो जरूर ही सुना होगा?
राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु के बाद पत्नी रेखा ही उनके पोर्टफोलिओ को मैनेज कर रहीं है।
रेखा झुनझुनवाला ने ही मात्र 15 मिनट में कमाये 400 करोड़ रुपये कमा लिए है।
आइये जानने का प्रयास करते है कि ऐसा कैसे हुआ?
दरअसल इनके पोर्टफोलिओ में टाटा के 2 शेयर्स मौजूद है।
टाटा ग्रुप के उन 2 शेयर्स के नाम "टाइटन" व "टाटा मोटर्स" है।
शुरुआती 15 मिनट में टाइटन के शेयर में 50.25 रुपये का मुनाफा हो रहा था।
कम्पनी में 5.17% की हिस्सेदारी की वजह से इन्होंने इससे 230 करोड़ कमा लिये।
जबकि टाटा मोटर्स के शेयर में 32.75 रुपये का मुनाफा हो रहा था।
कम्पनी में 1.57% हिस्सेदारी ने इनको 170 करोड़ रुपये कमा कर दिए।
इन दोनों शेयर्स से कुल मिलाकर रेखा ने 400 करोड़ की कमाई कर ली।