राकेश झुनझुनवाला को भला कौन नहीं जानता !
राकेश झुनझुनवाला ने मृत्यु से पहले तक 30,000 करोड़ से ज्यादा का साम्राज्य खड़ा कर दिया था।
लेकिन उनके और उनकी पत्नी के जीवन में एक समय ऐसा भी था जब...
उनको अपनी छोटी छोटी ज़रूरतों के लिए भी सोचना पड़ता था।
राकेश झुनझुनवाला ने एक बार AC लेने से सम्बंधित एक किस्सा शेयर किया था।
जिसको सुनकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएँगे-
ये किस्सा राकेश झुनझुनवाला की शादी के बाद का है।
राकेश की शादी रेखा झुनझुनवाला से 1987 में हुई थी।
राकेश बताते हैं कि रेखा उनसे किसी भी चीज़ की डिमांड नहीं करती थी।
लेकिन बस वो इतना चाहती थी कि उनके घर के कमरे में एक AC लग जाये।
उस समय राकेश झुनझुनवाला के पास 3 करोड़ रुपये थे।
उसी समय देश का बजट पेश होने वाला था और झुनझुनवाला ने PM के निर्णयों को अच्छे से समझा किया।
झुनझुनवाला ने बजट के दिन पर अपने 3 करोड़ रुपये शेयर मार्केट में लगा दिया।
बजट आने से झुनझुनाला को जबरदस्त मुनाफा हुआ और रात 9 बजे तक...
उनके 3 करोड़ रुपये बढ़कर 20 करोड़ रुपये हो गये।
उसके बाद राकेश ने पत्नी को घर जाकर AC गिफ़्ट किया और कहा कि लो अपना AC आ गया।