Arrow

भले ही राकेश झुनझुनवाला की मृत्यु हो चुकी हो लेकिन उनके द्वारा बोले गए एक-एक शब्द शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं।

Arrow

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए राकेश झुनझुनवाला कुछ नियम का इस्तेमाल करते थे जिनसे उन्होंने हजारों करोड़ रुपये कमाए थे।

Arrow

राकेश झुनझुनवाला के वो 7 मंत्र जो आपको शेयर मार्केट में फायदा दिलाने में हमेशा काम आएंगे -

Arrow

1. जिम्मेदारी व खुले दिमाग से ट्रेड करें, आपको पता होना चाहिए कि कब दाँव लगाना है और कब नुकसान उठाना है?

Arrow

2. जल्दबाजी में लिए गए फैसले नुकसान दिला सकते है, इसीलिए किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले थोड़ा समय लें। 

Arrow

3. हमेशा मानव स्वाभाव के विपरीत जाएँ और लाभ कमाएँ। 

Arrow

4. सुर्ख़ियों में चल रही कंपनियों के पीछे कभी न भागे, अपनी रिसर्च करें तब इन्वेस्ट करें।

Arrow

5. भावात्मक निवेश शेयर मार्केट में हमेशा नुकसान दिलाकर ही जाता है। 

Arrow

6. तब ख़रीदे जब सब बेच रहे है, और तब बेचे जब सब खरीद रहे है। 

Arrow

7. अगर आपमें नुक़सान सहने की क्षमता नहीं तो आप कभी भी शेयर मार्केट से पैसे नहीं बना सकते।