राकेश झुनझुनवाला को कौन नहीं जानता !
झुनझुनवाला ने शेयर मार्केट में निवेशक के तौर पर काफी नाम और पैसा कमाया।
उनकी मृत्यु के बाद भी आज उनके शेयर्स बढ़िया परफॉर्म कर रहे है।
लेकिन एक बार झुनझुनवाला ने SBI में निवेश करने से साफ मना कर दिया था।
SBI के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार ने एक किस्सा शेयर किया है।
रजनीश ने किस्सा शेयर करते हुए कहा कि -
झुनझुनवाला पहले SBI में निवेशक नहीं बनना चाहते थे।
झुनझुनवाला ने कहा था कि मैं SBI की अकाउंट बुक पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं करता।
झुनझुनवाला ने SBI की क्षमता को काफी कम आँक लिया था।
लेकिन SBI ने 2 साल के भीतर झुनझुनवाला को गलत साबित कर दिया।
और मात्रा 18 महीने बाद झुनझुनवाला SBI के निवेशक बन गए ।