राकेश झुनझुनवाला को देश का वारेन बफे भी कहा जाता है।
राकेश झुनझुनवाला देश के सबसे सफल इन्वेस्टर्स में से एक है।
राकेश झुनझुनवाला ने जिन शेयर्स को चुना, उन्होंने अब तक जबरदस्त रिटर्न दिया।
राकेश झुनझुनवाला काफी समय से टाइटन कंपनी के शेयर्स से जुड़े है।
2002-03 में इन्होंने टाइटन के शेयर 3 रुपये के औसत कीमत पर ख़रीदे थे।
इस समय टाइटन के शेयर 2700 रुपये से ज्यादा प्राइस पर पहुँच चुका है।
30 जून तक इनके टाइटन कंपनी में 11,086.9 करोड़ रुपये निवेश थे।
3 महीने के अंदर इस शेयर ने झुनझुनवाला को 1 हजार करोड़ की ग्रोथ दी है।
पिछले तिमाही के रिजल्ट के बाद आज टाइटन ने 6% की उछाल दिखाई है।
त्यौहारों के इस सीजन में टाइटन के शेयर्स में और ज्यादा ग्रोथ के आसार है।