ड्रोन सलूशन देने वाली स्टार्टअप फर्म का जबरदस्त IPO हुआ है।
रणबीर कपूर और आमिर खान ने भी इस पर अपना पैसा लगाया है।
पुणे के इस स्टार्टअप का नाम "ड्रोनआचार्य एरीयल इनोवेसंस" है।
यह स्टार्टअप लगभग सभी सेक्टर के लिए ड्रोन सलूशन प्रदान करता है।
इस स्टार्टअप ने तगड़ी लिस्टिंग के साथ शेयर मार्केट में एंट्री मारी है।
IPO में इस स्टार्टअप का प्राइस बैंड 52-54 रुपये रखा गया था।
लेकिन यह शेयर 93.3% की प्रीमीयम के साथ 102 रुपये पर लिस्ट हुआ था।
लिस्टिंग के बाद ही इस शेयर पर 5% का अपर सर्किट लग गया था।
इसका कम्पनी का IPO, 13 से 15 दिसम्बर 2022 तक खुला रहा था।
इस दौरान लोगों और निवेशकों का काफी Response देखने को मिला था।