देश के टॉप फिनटेक कंपनी Paytm के शेयर्स में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।
Paytm का IPO नवंबर 2021 को हुआ था, यह IPO 18,300 करोड़ रुपयों का रहा था।
Paytm की शेयर मार्केट में लिस्टिंग अपने इशू प्राइस से 26% से कम की कीमत पर हुई थी।
उसके बाद से Paytm का शेयर अपने निवेशकों को लगातार नुकसान ही पहुँचा रहा था लेकिन...
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को शेयर मार्केट में मंदी रही लेकिन Paytm के शेयर्स में तेजी दिखी।
Paytm का शेयर शुक्रवार 2 दिसंबर को 7.06% चढ़कर 536.90 रुपये की कीमत पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज कंपनियों को पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में इनके शेयर्स की कीमत और भी ज्यादा बढ़ेगी।
ICICI सिक्योरिटीज के मुताबिक Paytm का शेयर 1,285 रुपये की कीमत तक पहुँच सकता है।
Godman Sachs के मुताबिक Paytm का शेयर अगले 12 महीनों में 1,100 रुपयों तक पहुँच सकता है।